Weather Update: आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल! भारी बारिश का अलर्ट जारी!

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Weather Update: आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल! भारी बारिश का अलर्ट जारी!

 


 Weather News: हरियाणा राजस्थान में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार सुबह से बादलवाही के बीच चली ठंडी हवाओं से राहत मिली। इससे मौसम खुशगवार हो गया और अधिकतम तापमान में एकाएक भारी गिरावट दर्ज की गई। हीटवेव से भी राहत मिली। Haryana Rajasthan Weather News

 


 मौसम के बदले मिजाज के चलते गुरुवार को सडक़ों पर कॉलोनियों के पार्कों में सुबह की सैर करने वालों की संख्या बढ़ गई। बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल नजर आई। लोगों ने बारिश की आस लगाई लेकिन मेघ नहीं बरसे। अब लोगों को मानसून की बारिश का बेसब्री से इन्तजार है, अब मानसून में ही बारिश होने का अनुमान है। इससे पहले बुधवार को पल्लू क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की गई। Rajasthan Weather News




48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी | Rajasthan Weather News

वहीं पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बादल गरजने के साथ साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में उदयपुर, कोटा एवं जोधपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 28 से 30 जून के बीच पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है। मॉनसून को देखते हुए भरतपुर, जयपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 



इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मॉनसून को देखते हुए मौसम विभाग ने आज भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।Rajasthan Weather News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ