New Courses: सभी स्कूलों के बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं इसके साथ ही कई पेरेंट्स के लिए बच्चों को घर में बिजी रखना भी मुश्किल हो गया हैं। हर बच्चा एक जैसा नहीं होता ऐसे में सभी को एक तरह से एंगेज भी नहीं रखा जा सकता हैं वहीं वर्किंग पेरेंट्स चाहकर भी 24 घंटे बच्चों के साथ नहीं बिता सकते हैं इसीलिए समर वेकेशन में बच्चों को नए कोर्स में एनरोल करवाकर उन्हें व्यस्त रखा जा सकता हैं।
वही सभी स्कूलों में समर वेकेशन जारी होते ही लंबा.चौड़ा होमवर्क भी दे दिया जाता हैंए कुछ बच्चे समर वेकेशन की शुरुआत होते ही उसे पूरा कर लेते हैंए तो कुछ छुट्टियां खत्म होने तक का इंतजार करते हैंए कुछ बच्चे समर वेकेशन में आगामी सिलेबस की तैयारी कर लेते हैं तो कुछ किताबों को हाथ लगाने के लिए भी तैयार नहीं होतेए आप चाहें तो इस साल समर वेकेशन में बच्चे को शॉर्ट टर्म कोर्स में एनरोल करवा सकते हैंए इनमें सर्टिफिकेट भी दिया जाता हैं।
स्कूल सिलेबस पर करें फोकस New Courses
समर वेकेशन का यह मतलब नहीं है कि बच्चा पढ़ाई.लिखाई से बिल्कुल दूर हो जाएए आप गर्मी की छुट्टियों में बच्चे का स्कूल सिलेबस पूरा करवा सकते हैंए इसके लिए आपको खुद भी थोड़ी मेहनत करनी होगीए अगर आप बच्चे को खुद पढ़ाते हैं तो रोजाना एक या डेढ़ घंटे उसके साथ बैठए इससे उसका पढ़ाई में मन लगेगा और कोई डाउट होने पर वह आपसे क्लियर भी कर लेगाए वहीं अगर वह कोचिंग या ट्यूशन में पढ़ाई करता हैं तो उसके टीचर को समझाए कि वह स्कूल सिलेबस को रिवाइज भी करवाते रहें।
भाषा पर बनाएं अपनी पकड़ New Courses
दरअसल अधिकतर बच्चे टेक्निकल या प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स पर तो खूब फोकस करते हैंए लेकिन भाषाई ज्ञान के मामले में कमजोर पड़ जाते हैं इसलिए आप गर्मी की छुट्टियों में डिक्टेशन आदि के जरिए बच्चे की भाषा पर पकड़ मजबूत करवा सकते हैं चाहें तो उसके लिए कॉमिक्स या अन्य आउट ऑफ द सिलेबस किताबें भी ला सकते हैए इससे स्कूली पढ़ाई से थोड़ा ब्रेक मिल जाएगाए रीडिंग हैडिब डेवलप होगी और नए शब्दों का ज्ञान भी बढ़ेगा।
आजकल कम उम्र से ही बच्चे कंप्यूटर और लैपटॉप चलाने में माहिर हो जाते हैंए आने वाला जमाना आर्टिफिशियल इटेलिजेंस का है बच्चे को एआई से जुड़ शॉर्ट टर्म कोर्स जॉइन करवा सकते हैं इंटरनेट पर आपको कई ऑनलाइन फ्री कोर्स मिल जाएंगे गूगल फ्री कोर्स में एआई सर्टिफिकेट भी दिया जाता हैं इसके लिए बच्चे को गर्मी में घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा वह घर में रहकर ही सिर्फ इटरनेट की मदद से यह कोर्स पूरा कर सकता हैं।
0 टिप्पणियाँ