सिरसा न्यूज़ : दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ इन तारीखों को आयोजित किए जाएंगे दिव्यांग जांच शिविर

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा न्यूज़ : दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ इन तारीखों को आयोजित किए जाएंगे दिव्यांग जांच शिविर

 



दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ इन तारीखों को आयोजित किए जाएंगे दिव्यांग जांच शिविर


सिरसा न्यूज़

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा एलिम्को के सहयोग से जिला के प्रत्येक खंड में दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ दिव्यांग जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में उन दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों की पहचान की जाएगी जिन्हें मोटोराइज्ड तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, तिपहिया साइकिल, कृत्रिम अंग, बैसाखी, छड़ी आदि की आवश्यकता होगी तथा बाद में पुन: शिविर लगाकर इन कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।



उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आर.के. सिंह ने बताया कि ये उपकरण केवल उन्हीं दिव्यांगों को नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे जिनकी मासिक आय 22 हजार 500 रुपये से कम होगी।

 

 उन्होंने बताया कि सिरसा खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 10 जुलाई को रेडक्रॉस कार्यालय सामुदायिक केंद्र बरनाला रोड़ सिरसा,  डबवाली के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 11 जुलाई को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डबवाली, ऐलनाबाद खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 12 जुलाई को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद, रानियां खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 13 जुलाई को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रानियां, औढ़ां खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 14 जुलाई को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी औढ़ां, नाथूसरी चौपटा खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 15 जुलाई को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाथूसरी चौपटा तथा बड़ागुढ़ा खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 16 जुलाई को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बड़ागुढ़ा में दिव्यांग जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगों व्यक्तियों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अपने साथ दिव्यांगता दर्शाते हुए एक पासपोर्ट साइज की फोटो, दिव्यांग चिकित्सा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति, यू.डी.आई.डी. कार्ड, परिवार पहचान पत्र, एक फोटो तथा आय का प्रमाण पत्र (सरपंच/नगर पार्षद/ तहसीलदार/राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाणित) लाना होगा। उन्होंने जिला के समस्त दिव्यांगजनों से अपील की है कि वह उक्त शिविरों में पहुंचकर लाभ प्राप्त करें।

 

 

19 जुलाई को होगी मॉर्डन रेवेन्यू रिकार्ड रूम में लगे लोहे के एंगल के रैक की नीलामी

सिरसा, । हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के स्थानीय लघु सचिवालय स्थित मार्डन रेवेन्यू रिकार्ड रूम में पुराने लोहे के एंगल रैक के स्थान पर हेवी ड्यूटी रैक लगवाए गए हैं। आगामी 19 जुलाई को पूराने लोहे के रैक की नीलामी करवाई जाएगी।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नीलामी में प्रत्येक बोलीदाता को 50 हजार रुपये की प्रतिभूति राशि जमा करवानी होगी तथा बोली की शर्तें मौके पर बताई जाएगी। बोली प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बोली से मिलने वाली 15 प्रतिशत राशि को सरकार के मार्डन रेवेन्यू रिकार्ड रूम के हेड में जमा करवाया जाएगा।

 

 

जिलाधीश ने दिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के आदेश

सिरसा  । जिलाधीश आर.के. सिंह ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की सीनियर सेकेंडरी द्वारा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक) (री-अपियर) एवं सेकेंडरी (शैक्षणिक) फ्रेश/री-अपियर, सुधार परीक्षा के मद्देनजर अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्रों के समीप धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। ये परीक्षाएं 03 जुलाई से 11 जुलाई तक स्थानीय आर.एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठ मंडी सिरसा, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेला ग्राउंड सिरसा में आयोजित की जाएगी।

जारी आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी। केंद्रों में केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।  ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ