बेटा पानी डिग्गी में नहाने के लिए के लिए उतरा और डूबने लगा तो मां उसे बचाने के लिए डिग्गी में उतर गई। दोनों की मौत
मां की ममता का कोई मोल नहीं होता। मां अपने बच्चों की खातिर अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा देती है। ऐसी ही घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर के रतनपुरा गांव के 11 केएनएन चक में पानी की डिग्गी में डूबने से मां-बेटे कि मौत हो गई। बेटा डिग्गी में नहाने के लिए के लिए उतरा था, इसी दौरान वह डूबने लगा तो मां उसे बचाने के लिए डिग्गी में उतर गई। जिससे दोनों की मौत हो गई।
फेफाना थाना प्रभारी विजेन्द्र शर्मा ने बताया कि 14 वर्षीय साहिल पुत्र रामकुमार न्यौल जाट खेत पर बनी पानी की डिग्गी में नहाने के लिए उतरा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। साहिल के चिल्लाने पर उसकी मां सुमन जाट (35) वहां पहुंची और बेटे को बचाने के लिए डिग्गी में उतर गई। लेकिन वह खुद भी पानी में डूब गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण वहां पर पहुंचे। पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस
दोनों को निकालकर नोहर के राजकीय अस्पताल ले गई। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद मां-बेटे के शव का परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।
0 टिप्पणियाँ