मौसम अलर्ट: राजस्थान पर बने रहे बरसात के बादल, आज शाम को हरियाणा, दिल्ली, यूपी व राजस्थान में होगी आँधी-बारिश:
राजस्थान के मध्यि जिलो पर गरजदार बादल बनने शुरू हो चुके हैं। साथ मे जैसलमेर बॉर्डर पर भी बादल बनने लगे हुए हैं।
अगले 1 से 3 घण्टो में चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, दौसा, करौली, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, पश्चिमी नागोर, पूर्वी जोधपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालवाड़, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, इंदौर, खण्डवा, खरगोन, विदिशा, सागर, जबलपुर जिले में गरज़ व धूल भरी आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश संभव है। कही/2 तेज़ बरसात भी देखी जाएगी।
देर शाम व रात बाद दक्षिण-पश्चिमी पँजाब, उत्तर व पश्चिमी राजस्थान एवँ पश्चिमी हरियाणा में आज फिर से आँधी के साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ