आईटीआई नाथूसरी चौपटा में नए सत्र से शुरू होगी कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड, 14 ट्रेड पहले से ही उपलब्ध, 21 जून तक कर सकते है आवेदन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आईटीआई नाथूसरी चौपटा में नए सत्र से शुरू होगी कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड, 14 ट्रेड पहले से ही उपलब्ध, 21 जून तक कर सकते है आवेदन





ITI Nathusari Chopta




 इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में जोड़ी गई एक अतिरिक्त यूनिट, 21 जून तक कर सकते है आवेदन 


Chopta Plus । ITI Nathusari chopta admission open  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में नए सत्र में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । नए सत्र से संस्थान में एक नई ट्रेड कॉस्मेटोलॉजी भी शुरू होगी । वहीं इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की एक अतिरिक्त यूनिट भी जोड़ी गई है । संस्थान में कोपा, स्टेनो हिंदी, टर्नर, वेल्डर, रेफ्रिजरेशन एवं एसी, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, पेंटर जनरल, ड्राफ्ट्समैन सिविल सहित 14 ट्रेड पहले से ही उपलब्ध है 


विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले हेतू आनलाईन आवेदन विभागीय वैबसाईट https://www.svsuadmission.co.in/svsu-university/#/home  पर दिनांक 21 जून 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे । वर्ग अनुदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दाखिला से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों के लिए विवरण पत्रिका, दाखिले के लिये उपलब्ध संस्थानबार सीटों बारे सूचना उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है ।


प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल-प्रमाण पत्रों की स्कैनड प्रतियां दाखिला फार्म के साथ ही आवश्यकतानुसार अपलोड करनी है। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आई०डी०, निजी गोबाईल नम्बर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नम्बर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। 


नए सत्र से संस्थान में एक नई ट्रेड कॉस्मेटोलॉजी भी शुरू


नए सत्र से संस्थान में एक नई ट्रेड कॉस्मेटोलॉजी भी शुरू की गई है ।  एक वर्षीय कॉस्मेटोलॉजी पाठ्यक्रम मूल रूप से त्वचा और बालों की देखभाल से संबंधित है। यह एक व्यावसायिक स्वास्थ्य देखभाल पाठ्यक्रम है जो सौंदर्य देखभाल तकनीक, सौंदर्य उपकरण, उत्पाद, बाल देखभाल तकनीक और बाल उत्पाद जैसे विषयों पर केंद्रित है। संस्थान में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की एक अतिरिक्त यूनिट भी जोड़ी गई है । । अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लें ताकि उन्हें आवेदन प्रकिया में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े । आवेदन विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है । -- सुभाष चंद्र गुप्ता, प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नाथूसरी चौपटा ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ