पंजाब में 2 मालगाड़ियों की टक्कर, लोको पायलट घायल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पंजाब में 2 मालगाड़ियों की टक्कर, लोको पायलट घायल


Punjab News: पंजाब राज्य में रविवार 2 जून सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास रेलवे की दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट घायल हो गए। घायलों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

  


ये हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां कोयले से लोडेड 2 मालगाड़ियां खड़ी थीं। इन्हें पंजाब में रोपड़ की ओर जाना था। एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया। इसके बाद इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल 04681 में फंस गया।



हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर राजपुरा भेज दिया गया है। साथ ही ट्रैक सुधारने का काम शुरु किया गया है। हादसे के बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इंजन के शीशे को तोड़कर अंदर फंसे लोको पायलट निकाले। वहां से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घायल लोको पायलटों की पहचान विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रुप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। हादसे के बाद अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत रेलवेए जीआरपी और आरपीएफ के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ