Election 2024: जो लोग सरकार बनाने का सपना देख रहे, वे पहले यह देखें कि उनके पास विधायक हैं या नहीं: सीएम सैनी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Election 2024: जो लोग सरकार बनाने का सपना देख रहे, वे पहले यह देखें कि उनके पास विधायक हैं या नहीं: सीएम सैनी


चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी में वीरवार को दिनभर ताजा राजनीतिक हालात को लेकर विचार-विमर्श चलता रहा। बीजेपी की रणनीतिक टीमों ने जहां चंडीगढ़ में कानूनी विशेषज्ञों के साथ मंथन कियाए वहीं सीएम नायब सैनी ने दावा किया कि पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है। अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा के भीतर भी सरकार बहुमत साबित करेगी। कांग्रेस या उसके सहयोगियों की मंशा किसी भी सूरत में पूरी नहीं होगी।


सीएम सैनी ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि जो लोग सरकार बनाने का सपना देख रहे हैंए वे पहले यह देखें कि उनके पास विधायक हैं भी या नहीं। सीएम सैनी ने कहा कि पहले विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने वाले वोटिंग से भाग चुके हैंए क्योंकि उनको पता था कि अगर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई तो उन्हें अपने ही विधायकों की वोट नहीं मिलेगी। सीएम सैनी ने कहा कि बीजेपी के पास पूरा बहुमत है। समय आने पर विपक्ष ही नहीं पूरे प्रदेश को पता चल जाएगा।


जानकारी के अनुसार जेजेपी के 10 में से 6 विधायक नाराज चल रहे हैं। इनमें से 4 विधायक बीजेपी के साथ और 2 कांग्रेस के साथ हैं। अगर ये चारों विधायक बीजेपी का समर्थन कर दें तो सरकार के पास 47 विधायकों का समर्थन हो जाएगा। वहींए जो 3 निर्दलीय विधायक बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस के खेमें में गए हैंए उन्हें मनाकर वापस लाया जाएए तब कोई संवैधानिक संकट खड़ा नहीं होगा।


सीएम सैनी सरकार बहुमत में और पूरी तरह से मजबूत हरियाणा में सियासी हलचल के बीच पूर्व सीएम मनोहर लाल ने वीरवार को दावा किया कि सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार बहुमत में है और पूरी तरह से मजबूत है। दुष्यंत चौटाला की ओर से कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार गिराने के प्रयास पर कहा कि उन्हें को जो करना है करेंए यह उनका काम है। जब उनसे यह पूछा गया कि दुष्यंत चौटाला अपने बागी विधायकों की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से करने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि शिकायत के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ