डबवाली मई 9 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने 6350 नशीली गोलियों व कैप्सूल सहित एक नौजवान लडके को काबू करने में सफलता हासिल की है जिसकी पहचान मन्दीप पुत्र साहिब सिंह वासी गांव जलालआना के रूप मे हुई है ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुये CIA कालांवाली प्रभारी सब इंसपैक्टर राजपाल ने बताया कि डबवाली लोकसभा चुनाव के मध्य नजर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है जो मैडिकल संचालक मन्दीप सिंह के खिलाफ नशीली गोलियां, कैप्सूल बेचने की बार-बार शिकायत आ रही थी जिस औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री केशव को साथ लेकर मन्दीप पुत्र साहिब सिंह वासी गांव जलालआना के मैडिकल पर रैड की गई जो मैडिक्ल पर कोई नशीली गोलियां बरामद नही हुई फिर मन्दीप सिंह उक्त के मकान ढाणी पर रैड की गई तो उनके मका से विभिन्न प्रकार की 6350 नशीली गोलियों तथा कैप्सूल का जखीरा बरामद हुआ जो औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री केशव द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
0 टिप्पणियाँ