चोपटा- खंड के गाँव ह्नजीरा में शुक्रवार दोपहर सूखी पड़ी लकड़ियों व उपलों में आग लग गई, ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबु नहीं पाया जा सका, ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी , फायर ब्रिगेड द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आगजनी से तकरीबन खुले में पड़ी 7 ट्रॉली लकड़ियां जल गई व पास में बने उपलों के ढेर जलकर राख हो गए,
]
ग्रामीण दीपक पूनियाँ ने बताया कि दोपहर के समय अज्ञात कारणों से अचानक लकड़ियों व उपलों में आग लग गयी , जिसका पत्ता चलते ही ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग पर काबू न होता देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी, लगभग आधे घण्टे में ही दमकल गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पाया, इस घटना में पास में बंधा एक बेल चपेट में आ गया,
लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते उसे बचा लिया गया। दमकल विभाग के साथ ग्रामीण रोहताश कुमार, नरेश कुमार, दरिया सिंह नम्बरदार व अन्य ग्रामीणों का आग बुझाने में काफी सहयोग दिया, जिस कारण समय रहते आग पा काबू पा लिया गया।
खबरे, ओर भी हैं...
0 टिप्पणियाँ