- सिरसा भादरा रोड पर सड़क पुनर्निर्माण के दौरान बिजली के खंबे नहीं हटे
भगत सिंह
चौपटा। नाथूसरी चौपटा में सिरसा भादरा मार्ग पर सड़क का पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही बड़े हादसे को न्योता दे रही है। दरअसल नाथूसरी चौपटा में सिरसा भादरा मार्ग के पुनर्निर्माण के दौरान सड़क की चौड़ाई में वृद्धि की गई है। जिस वजह से सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे व पेड़ सड़क के बीचों बीच आ गए हैं। लेकिन बिजली के खंभे व पेड़ हटाने से पहले ही विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कर दिया गया है। जिस वजह से राहगीरों को सड़क पुनर्निर्माण का लाभ मिलने की बजाय उनके लिए परेशानी का सबब बन गए है।
राहगीरों का कहना है कि अभी सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। ऐसे में सड़क निर्माण से पहले ही प्रशासन द्वारा बिजली के खंभे व पेड़ हटाए जाने चाहिए थे। लेकिन विभाग द्वारा बिजली के खंबे हटाने से पहले ही सड़क का निर्माण कर दिया गया है जो किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से अगर भविष्य में किसी प्रकार की जान माल की हानि होती है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा। लेकिन प्रशासन आंख मूंद कर बैठा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ