लघु कथा: भीष्म की अंतिम शिक्षा

Advertisement

6/recent/ticker-posts

लघु कथा: भीष्म की अंतिम शिक्षा

 


 मन की कोमलता और व्यवहार में विनम्रता बहुत बड़ी शक्ति है। कोमलता सदा जीवित रहती है और कठोरता का जल्दी नाश होता है। तलवार कठोर से कठोर पदार्थ को काट डालती है, परंतु रूई के ढेर को काटने की ताकत तलवार में नहीं है। महाभारत का प्रसंग है। धर्मराज युधिष्ठिर ने भीष्म पितामह से अन्तिम समय में कुछ जीवनोपयोगी शिक्षा का आग्रह किया। भीष्म पितामह बोले, नदी समुद्र तक पहुंचती है, तो अपने संग पानी के अतिरिक्त बड़े-बड़े ,ऊंचे-लंबे पेड़ साथ ले आती है।



 एक दिन समुद्र ने नदी से पूछा, तुम पेड़ों को तो अपने प्रवाह में ले आती हो, परंतु कोमल बेलों और नरम पौधों को क्यों नहीं लातीं? नदी बोली, जब-जब पानी का बहाव आता हैं, तब बेलें झुक जाती हैं और झुक कर पानी को रास्ता दे देती हैं इसलिए वे बच जाती हैं। भीष्म पितामह ने कहा,‘‘जीवन में सदा कोमल बने रहना, क्योंकि कोमल व्यक्ति का अस्तित्व सदा रहता है, कभी समाप्त नहीं होता।’’


यह भी पढ़े कहानियाँ ... 

  1. मुंशी प्रेमचंद की कहानी:- अनुभव
  2. लघु कथा: संगति
  3. लघु कथा: सच्चा विश्वास
  4. लघु कथा: इंसान की कीमत
  5. लघु कथा: ज्ञान का दीपक
  6. लघु कथा: अपने आवगुण की पहचान
  7. लघु कथा: पारस से भी मूल्यवान
  8. लघु कथा: चैतन्य महाप्रभु का त्याग
  9. लघु कथा: ध्यान या सेवा
  10. लघु कथा: सेवा की परीक्षा
  11. लघु कथा: जीवन
  12. लघु कथा: नानक और फकीर
  13. लघु कथा: एचजी वेल्स की उदारता
  14. लघु कथा: मस्ती का राज
  15. लघु कथा: पुरुषार्थ
  16. लघु कथा: शहद का उपहार
  17. लघु कथा: गणेश शंकर की सेवा भावना
  18. लघु कथा: सच्ची उदारता
  19. लघु कथा: नाम का पत्थर
  20. लघु कथा: शब्द की सत्ता
  21. लघु कथा: सच्ची आत्मीयता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ