अब छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर लौट रहा है बच्चों का सुपरहीरो छोटा भीम

Advertisement

6/recent/ticker-posts

अब छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर लौट रहा है बच्चों का सुपरहीरो छोटा भीम

 


अब छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर लौट रहा है बच्चों का चहेता सुपरहीरो छोटा भीम। जी हां, छोटा भीम और दमयान के श्राप की उस बहु चर्चित कहानी के साथए जो साल 2012 में एनिमेशन फिल्म के रूप में बिग स्क्रीन पर आ चुकी है। छोटा भीम के रचयिता और फिल्म के डायरेक्टर राजीव चिलका अब उसी कहानी को कलाकारों और लाइव एक्शन के जरिए नए अंदाज में लेकर आए हैं।


छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान की स्टोरी

कहानी सर्प पुरुष दमयान के श्राप से शुरू होती है, जिसने कर्मकांडों के जरिए अमरत्व हासिल करके स्वर्ण नगरी सोनापुर पर कब्जा कर लिया था और वहां के लोगों। दमयान के साथी स्कंदी ;मकरंद देशपांडेद और तक्षिका ;नवनीत ढिल्लन के ढोलकपुर के राजा इंद्र वर्मा को झांसे में लेकर भीम ;यज्ञ भसीन के जरिए उसे आजाद करा लेते हैं और दमयान फिर दुनिया के हर इंसान को सांप बनाने  पर अत्याचार करने लगा था। लेकिन गुरुओं के श्राप के चलते वह सोनापुर समेत धरती के नीचे कैद हो गया था। एक हजार साल से वहां कैद दमयान को एक निष्पापए निष्कलंक और वीर योद्धा ही आजाद करवा सकता हैके मिशन पर जुट जाता है। ऐसे में भीम अपनी टोली छुटकी ;आश्रिया मिश्रा कालिया ;कबीर साजिद ढोलू ;दिव्यम डावर भोलू ;दैविक डावर राजू ;आद्विक जायसवाल और जग्गू ;बंदर के साथ दमयान को रोकने निकल पड़ता है। इस मुश्किल सफर में भीम और उसके साथी किन.किन चुनौतियों से जूझते हैं कैसे मायावी दमयान से निपटते हैंघ् यह फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ