मच्छरों से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाएं

Advertisement

6/recent/ticker-posts

मच्छरों से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाएं



  जैसे ही गर्मियां शुरू हो जाती है वैसे ही गर्मी के साथ-साथ मच्छर भी तंग करने लगते हैं, और जैसे ही मच्छर को मारने की कोइल, या तेल की खूशबू खत्म होती है वैसे ही मच्छर फिर हमला करने लगते हें। घर के चाहे किसी भी कोने में आप बैठ जाओं वहीं मच्छर परेशान करने लगते हैं, इनका हर वक्त हमला करने पर ही ध्यान रहता हैं। आप चाहें इनसे बचने की कितनी भी कोशिश क्यों न कर लों लेकिन फिर में मच्छर किसी ने किसी कोने में छिपकर हमला करने की सोचते रहते हैं, कि कब रेपलेंट खत्म हो और कब वे आकर आपको काट सकें। इन मच्छरों से सभी बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं, कभी-कभी तो लगता है कि गर्मी बर्दाश्त हो सकती है लेकिन ये मच्छर नहीं… क्यों आपको भी मच्छरों ने इतनी बुरी हालत कर दी है तो आप इन घरेलू उपायों को अपनाकर इन मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं। 


Read This.. Historical Fiction: जानें बूचड़खाने तोड़ने वाले विश्व के सबसे बड़े गौरक्षक की जीवनी


घरेलू उपाय 

लहसून: आपको बता दें कि लहसुन का रस मच्छरों को फूटी आंख नहीं सुहाता हैं, कुछ लहसुन की कलियों को मसलकर पानी में उबाल लें, अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर पूरे कमरें में छिड़क लें, इससे कमरें में मौजदू सभी मच्छर भाग जाएंगे।

कॉफीः अगर आपको अपने घर या महौल्ले के आस-पास कहीं भी लगता हैं कि मच्छर अंडे दे सकते हैं या पनप सकते हैं, तो वहां आपको कॉफी पाउडर या कॉफी ग्राउंड्स डाल दें, सब मच्छर और उनके अंडे मर जाएंगे।

पुदीनाः सायद आपको पता नहीं होंगा कि पुदीने की खुशबू से मच्छरों को चिड़ होती है, जी हां अगर आप पुदीने के तेल को घर में जगह-जगह छिड़क दें, तो इससे मच्छर आपके घर से दूर रहेंगे।

नीम का तेलः क्या आप चाहते हैं कि आपके शरीर पर मच्छर ना काटें और आपसे दूर ही रहें तो इसके लिए आप नीम के तेल को पानी में मिलाकर या अपने बॉडी लोशन में मिलाकर शरीर पर लगा लें, इससे मच्छर आपके आस-पास भी नहीं भटकेंगे।

सोयाबीन का तेलः नीम के तेल की तरह सोयाबीन का तेल भी मच्छरों को आपसे दूर रखता है, इस तेल को आप रात में सोने से पहले अपने शरीर पर लगा लें, इससे आपको रातभर मच्छर नहीं काटेंगे और आप चैन की नींद ले पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ