लघु कथा: नाम का पत्थर

Advertisement

6/recent/ticker-posts

लघु कथा: नाम का पत्थर


जमेशद जी मेहता कराची के प्रख्यात सेठ थे। एक अस्पताल के निर्माण के लिए चंदा एकत्र किया जा रहा था। चंदा देने वालों को यह बताय जाता था कि जो दस हजार रुपये दान में देंगे। उनके नाम के पत्थर अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगाए जाएंगे। बहुत से व्यक्तियों ने दस हजार या इससे भी अधिक रुपये दान में दिए, ताकि उनके नाम का पत्थर अस्पताल के मुख्य द्वार पर लग जाए।


 परंतु जमशेद जी मेहता ने दस हजार में से चालीस रुपए कम दिए। इस पर किसी ने कहा कि सेठ जी चालीस रुपये और दे दें तो आपके नाम का पत्थर भी लग जाएगा। इस पर सेठ जी ने उत्तर दिया कि सेवा में जो आनंद है,, वह आनंद नाम का पत्थर लगवाने में नहीं हैं।


यह भी पढ़े... 

  1. मुंशी प्रेमचंद की कहानी:- अनुभव
  2. लघु कथा: संगति
  3. लघु कथा: सच्चा विश्वास
  4. लघु कथा: इंसान की कीमत
  5. लघु कथा: ज्ञान का दीपक
  6. लघु कथा: अपने आवगुण की पहचान
  7. लघु कथा: पारस से भी मूल्यवान
  8. लघु कथा: चैतन्य महाप्रभु का त्याग
  9. लघु कथा: ध्यान या सेवा
  10. लघु कथा: सेवा की परीक्षा
  11. लघु कथा: जीवन
  12. लघु कथा: नानक और फकीर
  13. लघु कथा: एचजी वेल्स की उदारता
  14. लघु कथा: मस्ती का राज
  15. लघु कथा: पुरुषार्थ
  16. लघु कथा: शहद का उपहार
  17. लघु कथा: गणेश शंकर की सेवा भावना
  18. लघु कथा: सच्ची उदारता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ