चंडीगढ़: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर कहा है कि सीएम नायब सिंह सैनी की अगुवाई वाली राज्य सरकार के पास बहुमत नहीं है। लिहाजा तुरंत फ्लोर टेस्ट कराना चाहिए। दुष्यंत ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के भी आरोप लगाए। कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि हमने राज्यपाल से शुक्रवार को मुलाकात का समय मांगा है। इससे पहले कांग्रेस ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने और जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की थी।
नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदरए पुंडरी के विधायक रणधीर गोलन और दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने मंगलवार को बीजेपी से समर्थन वापस ले लिया था। साथ ही तीनों ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। इस मामले में बुधवार को भी बयानबाजी जारी रही। वहींए गुरुवार को दुष्यंत चौटाला की ओर से राज्यपाल को लिखा हुआ पत्र चंडीगढ़ में पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया। दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए लिखा कि जेजेपी मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करती है। हरियाणा में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल की ओर से सरकार बनाने में समर्थन के लिए पार्टी के विकल्प खुले हैं।
राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
दुष्यंत ने कहा कि दो महीने पहले बनी सरकार अल्पमत में चली गई है। सरकार में शामिल 1 निर्दलीय और 1 बीजेपी विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है। संविधान के अनुसारए फ्लोर टेस्ट का अधिकार गवर्नर के पास है। वह सरकार को सदन में बुलाकर फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश दें। अगर सरकार के पास बहुमत नहीं तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाएं।
अल्पमत में सैनी सरकार
3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद बीजेपी की नायब सिंह सैनी की सरकार राज्य विधानसभा में अल्पमत में आ गई है। हरियाणा की 90 सदस्यों वाली असेंबली में अभी 88 विधायक हैं। 2 सीटें खाली हैं। बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 बीजेपीए 2 निर्दलीयए 1 लोकहित विधायक हैं। 2 और विधायकों की जरूरत है।
समय आने पर फिर से हासिल करूंगा विश्वास मत
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने वीरवार को करनाल में कहा कि हमारी सरकार संकट में नहीं है। हमारी सरकार ने मार्च में विश्वास मत जीता था और अगर फिर विश्वास मत हासिल करने की बात आती हैए तो समय आने पर मैं इसे फिर से साबित करूंगा। सदन में बहुमत खोने संबंधी दावों पर सैनी ने कहा कि आप दुष्यंत चौटाला से पूछें कि उनके पास कितने विधायक हैंघ् पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दावा किया कि कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।
0 टिप्पणियाँ