सिरसा लोकसभा चुनाव: शुक्रवार को चार प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र, अब तक 6 उम्मीदवार भर चुके है फार्म

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा लोकसभा चुनाव: शुक्रवार को चार प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र, अब तक 6 उम्मीदवार भर चुके है फार्म



सिरसा लोकसभा चुनाव 2024: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को 03-सिरसा लोकसभा क्षेत्र (आरक्षित) के लिए चार प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक कुल छह उम्मीदवार सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

इन 
प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र
रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी से राजेश, जननायक जनता पार्टी से रमेश खटक व जननायक जनता पार्टी से ही प्रवीन कुमार ने कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा। इसी प्रकार इंडियन नेशनल कांग्रेस से नलिन सिंह ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किए।


उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत ६ मई तक नामांकन लिए जाएंगे तथा प्रत्याशी प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र जिला सिरसा में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिलाधीश के न्यायालय के कमरा नंबर 32 (पिछले द्वार) में लिए जा रहे हैं। एक प्रत्याशी के साथ चार अन्य व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं तथा नामांकन कक्ष के 100 मीटर के दायरे में तीन वाहन ही प्रवेश कर सकते हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने नामांकन को निर्धारित प्रोफार्मा २क में ही भरकर जमा करवाएं।

एमसीएमसी पेड न्यूज पर रखे कड़ी नजर: रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह
 रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह ने ली एमसीएमसी कमेटी की बैठक

सिरसा : रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह की अध्यक्षता में आज एनआईसी के वीसी रूम में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) की बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति द्वारा सभी समाचारपत्रों, टीवी, रेडियो, ई-पेपर, बल्क संदेश आदि से प्रकाशित एवं प्रसारित होने वाले विज्ञापनों और पेड न्यूज़ पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कमेटी सदस्यों को निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव के दौरान यदि पेड न्यूज़ किसी उम्मीदवार द्वारा प्रकाशित की जाती है तो इस संदर्भ में समिति द्वारा कार्यवाही करते हुए  समिति के निर्णय पर उस पेड न्यूज़ को उम्मीदवार के खर्चे में जोड़ा जाएगा।


उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा जारी किए जाने वाले विज्ञापनों का समिति से प्री-सर्टिफिकेशन करवाना आवश्यक रहेगा। कोई भी उम्मीदवार यदि केबल नेटवर्क, एफएम चौनल, टीवी चौनल, सोशल मीडिया अथवा मतदान पूर्व और मतदान दिवस के लिए पिं्रट मीडिया में विज्ञापन को जारी करना चाहता है, तो उस स्थिति में जिला स्तरीय समिति से इसकी प्री-सर्टिफिकेशन करवाना अनिवार्य रहेगा।
बैठक में एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, हेड ऑफ मास कॉमनिकेशन विभाग से प्रो. अमित सांगवान, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र भाटिया उपस्थित थे। एसडीएम ऐलनाबाद डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, एसडीएम डबवाली अभय सिंह वीसी के माध्यम से जुड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ