सगाई के चार दिन बाद पटवारी निकिता कुमारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन के नामांतरण की एवज में मांगे 3 हजार रुपए, एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
सीकर (झुंझुनूं सीकर अपडेट ब्रेकिंग) सगाई के चार दिन बाद महिला पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। पटवारी ने जमीन के नामांतरण की एवज में तीन हजार रुपए मांगे थे। शिकायत मिलने पर एसीबी ने कार्रवाई की और पटवारी को पकड़ा। मामला सीकर जिले के फतेहपुर का है।
एसीबी टीम बुधवार को कस्बे के उदनसर ग्राम पंचायत पहुंची। एसीबी के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि पटवारी निकिता कुमारी के खिलाफ परिवादी ने 7 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी टीम ने उसी दिन शिकायत का सत्यापन किया।
परिवादी को कलर लगे रुपए देकर भेजा
डीएसपी ने बताया कि टीम ने परिवादी को कलर लगे हुए 3 हजार रुपए दिए और दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट पर तहसील कैंपस के अंदर बनी गैलरी में भेजा। यहां परिवादी ने पटवारी को रुपए दिए। तब ही टीम में शामिल महिला कर्मचारियों ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान महिला पटवारी ने खुद को छुड़ाने की कोशिश भी की लेकिन मगर वह सफल नहीं हो सकी।
4 दिन पहले हुई थी सगाई
पटवारी निकिता कुमारी झुंझुनूं जिले के देवरोड की रहने वाली है। 3 मई को ही उसकी सगाई हुई थी। सगाई बाद मंगलवार को ही ऑफिस ज्वाइन किया था। पटवारी 18 जुलाई 2022 से 18 नवंबर 2022 तक ट्रेनिंग पर रही। इसके बाद 18 नवंबर को उसका फतेहपुर कस्बे के उदनसर गांव में पदस्थापन हुआ था।
एक साल में एसीबी की चौथी कार्रवाई
पिछले एक साल में फतेहपुर में एसीबी की ये चौथी कार्रवाई है। इससे पहले एसीबी ने तहसील में एक कार्मिक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। दो कार्रवाई फतेहपुर सदर थाना और पुलिस चौकी फतेहपुर में की थी।
0 टिप्पणियाँ