Loksabha Election: संदेशखाली के दोषियों की बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी: pm मोदी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Loksabha Election: संदेशखाली के दोषियों की बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी: pm मोदी


पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार के नवादा में रैली करने के बाद पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। 30 मिनट की स्पीच में पीएम ने TMC, कांग्रेस और भ्रष्टाचारियों पर निशाना साधा। मोदी ने खड़गे के कश्मीर को लेकर दिए बयान का भी जवाब दिया। मोदी ने कहा- (6 अप्रैल) कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मोदी दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करते हैं। उनके लिए कश्मीर कुछ नहीं है लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के लिए कश्मीर मां भारती के मस्तक समान है।


यह भी पढ़े ... Loksabha Election: 7 लोकसभा सीट में नामांकन वापसी आज, 12 अप्रैल से भरे जाएंगे तीसरे चरण के लिए नामांकन


इसके साथ ही पीएम ने TMC को कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी बताया। मोदी ने कहा- यहां जब केंद्र की जाचं एजेंसियां आती हैं तो टीमएसी उन पर हमले करती है और लोगों से करवाती है। संदेशखाली में क्या हुआ, पूरा देश जान चुका है। प्रधानमंत्री 3 दिन में दूसरी बार पश्चिम बंगाल पहुंचे। इससे पहले 4 अप्रैल को उन्होंने कूचबिहार में रैली की थी। इसी दिन ममता बनर्जी ने भी कूचबिहार में ही रैली की थी। PM ने कहा था- संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही रहेगा। उनकी बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ