शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करें बीएलओ : आर के सिंह

Advertisement

6/recent/ticker-posts

शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करें बीएलओ : आर के सिंह

  • जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने 42-कालांवाली व 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक ली
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने कहा कि सिरसा का अभियान - शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में बीएलओ मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करें और मतबूत लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताएं। बीएलओ अपने-अपने पोलिंग बूथों पर चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार सभी पुख्ता इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें। देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा आम चुनाव 2024 का शेडयूल जारी हो गया है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि 25 मई को हर पात्र मतदाता अपने घरों से निकालकर पोलिंग बूथ में पहुंचे और वोट डाले।


वे सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में 42-कालांवाली व 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, डबवाली  विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी अभय सिंह मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बीएलओ अपने पोलिंग बूथ की सभी सुविधाओं जैसे रैंप, पेयजल, बिजली, शौचालय इत्यादि की अच्छी प्रकार से जांच कर लें और कहीं कोई कमी है तो उसकी सूचना संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में देें। उन्होंने कहा कि 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों की सुविधा के लिए बैलेट पेपर से वोट डलवाए जाएंगे। जो बुजुर्ग मतदाता बूथ पर जाकर वोट नहीं डालना चाहते, उनको घर-घर जाकर फार्म 12 डी दिया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि फार्म 12 डी में मतदाता यह लिखकर बताएगा कि वह बूथ पर जाकर वोट देना चाहेगा या बैलेट पेपर से। इस प्रक्रिया में मतदाता के गोपनीयता के अधिकार को बरकरार रखा जाएगा। जो बुजुर्ग घर से वोट डालेगा, वह बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकेगा। इस अवसर पर सभी बीएलओ को मतदान करने व अन्य मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ भी दिलवाई।


नई वोट बनवाने के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ पात्र व्यक्तियों के आगामी 26 अप्रैल तक वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट व मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के द्वारा वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 18 व 19 वर्ष के ऐसे युवा जिनका नाम अभी तक मतदाता सूचियों में दर्ज नही है, वे सभी आगामी 26 अप्रैल तक अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अपने संबंधित बीएलओ या लघु सचिवालय स्थित चुनाव कार्यालय में भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारीख से दस दिन पहले तक नया वोट बनवाया जा सकता है।


अगली न्यूज़ 

स्वीप अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
स्वीप अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक एवं प्राइमरी विद्यालय पुलिस लाइन के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया। इस रैली में विद्यार्थियों ने मताधिकार के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया। आओ मिलकर करें मतदान-भारत राष्ट्र पर करें अभिमान, सिरसा का अभियान-शत प्रतिशत मतदान, आओ मिलकर अलख जगाएं-शत प्रतिशत मतदान करवाएं आदि स्लोगनों के माध्यमों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।




स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महत्व, नागरिकों के मौलिक अधिकार, वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं वोटर कार्ड संबंधी एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वïान किया कि वे घरों में जाकर अपने अभिभावकों व पड़ोसियों को आगामी 25 मई को घरों से निकाल कर मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करें। मतदान का दिन पर्व की तरह मनाएं और पूरे उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। देश का हर एक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करके ही हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। यही मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को चुनाव आयोग द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन एप व हेल्पलाइन नंबर 1950 की विस्तार से जानकारी दी।



अगली न्यूज़ 


लेखाकार मक्खन सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों की दिलवाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ
व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के लेखाकार मक्खन सिंह ने मंगलवार को डीआईपीआरओ कार्यालय कक्ष में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई। लेखाकार मक्खन सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे आगामी 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।


 उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा वोट बनवाने का कार्य किया जा रहा है यदि किसी पात्र व्यक्ति को मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है तो पात्र नागरिक इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट व मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के द्वारा वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अपने संबंधित बीएलओ या लघु सचिवालय स्थित चुनाव कार्यालय में भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है, हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इसे उत्साह से मनाएं। किसी भी लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसलिए हर मतदाता आगामी 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ