गुजरात के जूनागढ़ के नवाबी परिवार में अपने पेरेंट्स की शादी के 14 साल बाद जन्मी अभिनेत्री 'परवीन बाबी 'को बचपन से ही बड़े नाजों नखरो से पाला गया था यही कारण है कि किशोर अवस्था उम्र से ही परवीन बेहद बोल्ड थीं .....इंग्लिश लिट्रेचर की डिग्री होल्डर परवीन जब मॉडर्न कपड़े पहनकर खुलेआम सिगरेट पीती थी तो वो अक्सर लोगों का ध्यान खींच लिया करती थीं यही वजह रही कि महज 18 साल की उम्र में परवीन को बड़े-बड़े मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिलने लगे ...
परवीन बॉबी मॉडलिंग की दुनिया में छाई हुई तो जरूर थी लेकिन वो उसे अपनी फ़ाइनल मंजिल नहीं मानती थी हॉलीवुड फिल्मे देखने की शौकीन परवीन बॉबी के कदमो में दुनिया के सारे सुख थे....... जिस फ़िल्मी दुनिया मे हर फ्राई डे कई सितारे चमकते है और कई डूब जाते एक दिन परवीन बॉबी का बोल्ड अंदाज़ ही उसे अचानक हिंदी फिल्मो की दुनिया में ले गया ....
हुआ कुछ इस तरह से था कि 70 के दशक के मशहूर फिल्म निर्माता बी.आर इशारा परवीन के गृह नगर गुजरात के अहमदाबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे ............परवीन बॉबी को जब ये बात पता चली तो अहमदाबाद में किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है तो वो भी शूटिंग देखने जा पहुंची ......जब शूटिंग में ब्रेक हुआ तो अपने बोल्ड अंदाज़ में मिनी स्कर्ट पहन शर्ट के आगे नॉट लगाकर पहुंचीं परवीन सेट से बाहर खड़ी होकर बेखौफ सिगरेट पीने लगीं इसी बीच उन पर बी.आर. इशारा की नजर पड़ी उन्होंने अपने सहायक को बुलाकर पूछा..
'ये लड़की कोई विदेशी हीरोइन है क्या ?'
सहायक ने धुएं के छल्ले उड़ाती परवीन को देखकर 'ना 'में सिर हिलाया...
तब बी.आर. इशारा ने सेट पर ही मौजूद अपनी यूनिट के परमानेंट फोटोग्राफर को बुलाया और उस से कहा...
'वो जो स्कर्ट वाली लड़की सिगरेट पी रही है
उसकी इजाजत लेकर उसकी कुछ तस्वीरें खीँच कर ला सकते हो ?'
पहले तो फोटोग्राफर झिझका फिर उसने कहा ...
'कोशिश करके देखता हूँ सर '...
फोटोग्राफर परवीन बॉबी के पास गया गया और उसे अपनी मंशा उसे बताई परवीन ने ख़ुशी खुशी उसे अपनी तस्वीरें खींचने की इजाजत दे दी.... कुछ तस्वीरें क्लिक करने के बाद उस फोटोग्राफर ने परवीन से उनका कांटेक्ट नंबर भी ले लिया जब वो तस्वीरें धुलकर आयी तो बी.आर. इशारा को वो तस्वीरें इतनी पसंद आईं कि उन्होंने तुरंत परवीन से संपर्क कर पहला सवाल यही किया...
'क्या तुम मेरी फिल्म में काम करोगी ?'
परवीन ने उन्हें बड़े कॉन्फिडेंस से जवाब दिया
'कहानी पसंद आई तो जरूर करूंगी'...
जवाब सुनकर बी.आर. इशारा दंग रह गए कि एक यंग लड़की में कितना कॉन्फिडेंस है....... उन्होंने तुरंत परवीन को ऑफिस आकर मिलने को कहा जब वो परवीन से मिले तो अपनी आने वाली फिल्म चरित्र की कहानी सुनाई जो परवीन को बेहद पसंद आ गई इस तरह परवीन को उनके करियर की पहली फिल्म '𝐂𝐡𝐚𝐫𝐢𝐭𝐚𝐫𝐚' मिल गई ....
बी.आर. इशारा की अपनी पहली ही फिल्म 'चरित्र 'में परवीन ने निम्न मध्यम वर्गीय परिवार की एक ऐसी लड़की का रोल किया था जो शादी से पहले गर्भवती हो जाती है जिसके पिता (मनमोहन कृष्णा) ने अपना घर एक ऐसे युवक (सलीम दुर्रानी) के पास गिरवी रख दिया है जो उसकी बेटी को चाहता है वह उन्हें घर से बाहर निकालने की धमकी देता है वह उसकी बेटी के साथ संबंध बनाना चाहता है वो इसमें कामयाब भी हो जाता है लेकिन परवीन बाबी के गर्भवती होने पर उसकी जिम्मेदारी उठाने से इंकार कर देती है जिसके बाद वह आत्महत्या का प्रयास करती है बिगड़ैल युवक एक दोस्त कुंवारी परवीन बाबी के से शादी करने की पेशकश करता है और उसके नाजायज़ बच्चे को भी स्वीकार कर लेता है ...
16 ऑक्टूबर 1973 को रिलीज़ हुई परवीन बॉबी की पहली ही फिल्म 'चरित्र 'बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही लेकिन उसका बेपनाह हुस्न और किसी की परवाह न करने वाला बोल्ड अंदाज़ अपना काम कर गया ..... परवीन बाबी की खूबसूरती और अभिनय से प्रभावित होकर कई फिल्ममेकर उन्हें फिल्में ऑफर करने लगे .....
अमिताभ बच्चन के साथ 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'मजबूर' परवीन की दूसरी फिल्म थी जिससे परवीन की पहचान देश में हिंदी सिनेमा के दर्शको के बीच बनी आगे उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दीवार ' (1974) में बार डांसर का रोल प्ले कर खुद को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कर लिया ......परवीन बॉबी का बोल्ड अंदाज़ फिल्मो में बेझिझक जारी रहा ...
फिल्म 'दीवार ' में भी परवीन बॉबी बिना शादी के गर्भवती हो जाती हैं यश चोपड़ा की फिल्म ‘दीवार’ (1975) में पहली बार किसी महिला किरदार को बोल्ड अंदाज़ में सिगरेट पीते और विवाह पूर्व संबंध बनाते हुए दिखाया गया ......फिल्म में जब कैबरे डांस करने वाली परवीन बॉबी से विजय की दोस्ती होती है तो अंतरंग पलो में एक ही बेड पर शर्ट के बिना अमिताभ बेचैनी में सिगरेट फूंकते नजर आते हैं और परवीन बॉबी से कहते हैं, ....
"ना जाने क्यूं मुझे लगता है,
तुम समझ सकती हो मुझे."....
इस सीन को आज भी हिंदी फिल्मो का एक एक बेहद बोल्ड दृश्य माना जाता है
परवीन बाबी की आखिरी फिल्म थी 'इरादा ' साल 1991 में आई थी इसके बाद परवीन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अमेरिका की नागरिकता ले ली हालांकि बाद में वो फिर से भारत लौट आई ......उन्हें पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया नाम की लाइलाज बीमारी हो गई थी बीमारी के चलते परवीन इंडस्ट्री से दूर हो गईं और अकेलेपन में समय गुजारने लगीं जब 2005 में फ्लैट में उनकी 3 दिनों से सड़ती हुई लाश मिली तो बॉलीवुड में हड़कंप मच गया इसके साथ ही कई विवादों के अपने अंदर समेटे उनकी खूबसूरत जिंदगी का बेहद दर्दनाक अंत हो गया.....
आज रेट्रो दौर की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस 'परवीन बॉबी' का 70वा जन्मदिन है इसलिए उनकी पहली फिल्म 'चरित्र' को याद करते हुए 'सुहानी यादे बीते सुनहरे दौर की ' अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है ....😌🌷
0 टिप्पणियाँ