शिक्षक दलीप मेहरा के रिटायरमेंट पर शक्करमंदोरी में विदाई समारोह आयोजित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

शिक्षक दलीप मेहरा के रिटायरमेंट पर शक्करमंदोरी में विदाई समारोह आयोजित






समाज में शिक्षण का पेशा आज भी सबसे पवित्र माना जाता है। सिरसा जिले के गांव शक्करमंदोरी में मुख्य अध्यापक जैसे शिक्षक हो तो यह बात खुद प्रमाण बन जाती है, 27 साल तक हजारों बच्चों का भविष्य बनाने वाले शिक्षक दलीप मेहरा में न केवल पूरा गांव उमड़ा बल्कि आसपास के स्कूलों के टीचर भी पहुंचे। दलीप कुमार मेहरा रिटायरमेंट के समय हर किसी की आंखें नम हो गई।


HARYANA के गांव शक्करमंदोरी में शिक्षक दलीप मेहरा के रिटायरमेंट पर हुआ ऐसा विदाई समारोह, नम हुई सभी की आंखें


मुख्यअध्यापक दलीप कुमार मेहरा सेवानिवृत्त का मौका बेहद भावुक मौका बन गया। उन्हें विदाई देने के लिए स्कूल में पूरा गांव मौजूद था। स्कूल के अध्यापकों व छात्रों ने विदाई समारोह का पूरा यादगार बना दिया। स्कूल में पहुंचते ही फूलों व गले में माला पहनकर स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इसके बाद डीजे पर नाचते हुए अध्यापकों व बच्चों ने खुशी में गांव के स्कूल से विदाई दी।


ईमानदारी से नौकरी की
विदाई समारोह में पहुंचे मुख्याअतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने कहा कि शिक्षा विभाग में दलीप कुमार का जो योगदान रहा है। उसे भुलाया नहीं जा सकता। विभाग हमेशा उनका ऋणी रहेगा। अपने 27 साल के कार्यकाल में इन्होंने ईमानदारी से बेदाग नौकरी की है। इनसे दूसरे अध्यापक प्रेरणा ले।

HARYANA के गांव शक्करमंदोरी में शिक्षक दलीप मेहरा के रिटायरमेंट पर हुआ ऐसा विदाई समारोह, नम हुई सभी की आंखें


गांव के सरपंच श्रीचंद व समाजसेवी सुशील सहारण ने कहा कि अध्यापक दलीप कुमार मेहरा समय के बहुत पाबंद रहे. सर्दी, गर्मी, बरसात मौसम कोई भी हो, सुबह समय से पहले वही स्कूल पहुंचते थे, कोई बच्चा स्कूल नहीं आता तो उसे घर जाकर स्कूल लेकर आते थे।

एसएस अध्यापक के पद पर संभाला कार्यभार
दलीप कुमार ने ।992 में पटवारी के पद पर भर्ती हुए। इसके बाद शिक्षा विभाग में वर्ष ।997 में एसएस अध्यापक के पद पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मि_ी सुरेरा में ज्वाइन किया। इसके बाद शहीदावाली, बुर्जभंगू स्कूल में नौकरी करने के बाद गांव गुसाईआना में मुख्यअध्यापक के पद पर पदोन्नति मिली। इसके बाद राजकीय स्कूल गदली में नौकरी की। वहीं पिछले पांच साल से गांव शक्करमंदोरी के राजकीय स्कूल में कार्यरत रहे।


ये मौजूद रहे
विदाई समारोह में शाहपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ढूकिया, संदीप नुहियां, एबीआरसी सविता, मुख्यअध्यापक रोहताश, पूर्व मुख्यअध्यापक कुलदीप बबेरवाल, संस्कृत अध्यापक रतीराम दड़बा, महेंद्रपाल सिंवर, गांव के सरपंच श्रीचंद, समाजसेवी सुशील सहारण, दयाराम सहारण, अध्यापक राजेश मईया, रूलीराम, उर्मिला, योगिता, रेशमा, दलबीर सिंह, संजय कुमार, विजय कुमार, प्रहलाद बाना, प्रभू भादू, विकास, ओमप्रकाश सहारण, कृष्ण कुलडिया,  महेंद्र कासनियां, विकास, दूलीचंद व अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान दलीप कुमार के भाई माडूराम, इंद्रराज, दामाद देवेंद्र, बेटा संदीप व बेटी मनीषा सहित परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ