sirsa loksabha chunav में नामांकन के पहले दिन एक प्रत्याशी ने भरा है नामांकन पत्र, रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 6 मई तक चलेगी तथा प्रत्याशी प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र जिला सिरसा में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिलाधीश के न्यायालय के कमरा नंबर 32 (पिछले द्वार) में लिए जाएंगे। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने नामांकन को निर्धारित प्रोफार्मा 2क में ही भरकर जमा करवाएं।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र (03) के लिए आज जिला फतेहाबाद के गांव फुल्ला (रतिया) से आजाद उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार पुत्र शंकर लाल ने रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
0 टिप्पणियाँ