वेद की वाणी कल्याणकारी है : प्रो. सुरेंद्र कुमार।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

वेद की वाणी कल्याणकारी है : प्रो. सुरेंद्र कुमार।

 



सिरसा - चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के संस्कृत विभाग में 'मीमांसा दर्शन की उपयोगिता' विषय पर ज्ञान प्रदायक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें दर्शन शास्त्र के ज्ञाता प्रो. सुरेंद्र कुमार (सेवानिवृत्त), संस्कृत विभाग, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक से वेद प्रतिपाद्य धर्म के स्वरूप को समझना, धर्म वास्तव में नैतिकता कर्तव्यों की भूमि कहा गया है।


प्रो. सुरेन्द्र महोदय ने सृष्टि निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण एवं प्रकृति चिंतन के विषय में अनेक बिंदुओं पर बच्चों से शास्त्रीय चर्चा की। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार के द्वारा दर्शन को वर्तमान में कर्म फल और अधिकार विधि को मेहनत करने का विषय का कथन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में विभाग के छात्र नरेश ने धन्यवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग के सदस्यगण डॉ राकेश कुमार, रमनदीप, रामदेव, हनुमान, डॉ सीमा ने तन्मयता से सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ