100 साल का वोटर - कागदाना के कृष्ण कुमार बैनीवाल ने 1951 में डाला था पहली बार वोट

Advertisement

6/recent/ticker-posts

100 साल का वोटर - कागदाना के कृष्ण कुमार बैनीवाल ने 1951 में डाला था पहली बार वोट



चोपटा। नाथूसरी चोपटा क्षेत्र के गांव कागदाना के 98 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र गंगाजल बैनीवाल ने 1951 में पहली बार वोट डाला था। लगभग 100 वर्ष की उम्र के पास पहुंचे कृष्ण कुमार ने बताया कि जब उन्होंने करीब 25 साल की उम्र में अपना पहला वोट डाला तो उन्हें बहुत खुशी हुई।



उन्होंने बताया कि उस समय गांव में लगभग 600 मतदाता थे। उन्होंने बताया कि गांव कागदाना के सामुदायिक केंद्र में मतदान के लिए बूथ बनाया गया था। जिसमें उन्होंने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि अब उमर  काफी हो गई है लेकिन उन्हें जब भी चुनाव का समय आता है तो पहले वोट डालने की तस्वीर सामने उबरकर आ जाती हैं। उसके साथी मतदाताओं ने भी पूरे उत्साह और खुशी के साथ मतदान किया था। 


उन्होंने बताया कि 1951 से वह लगातार मतदान करते आ रहे हैं। कोई भी चुनाव ऐसा नहीं हुआ जिसमें उसने मत नहीं डाला हो। उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें मत डालने में बहुत खुशी होती है क्योंकि उनके मत से गांव, प्रदेश और देश का वर्तमान और भविष्य जुड़ा हुआ होता है। कृष्ण कुमार बैनीवाल की जन्मतिथि 1 जनवरी 1926 है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ