अब इमेज से मिलेगी इंटरनेट पर जानकारियां Now information will be available on the internet through images

Advertisement

6/recent/ticker-posts

अब इमेज से मिलेगी इंटरनेट पर जानकारियां Now information will be available on the internet through images

 


हम सभी कोई भी चीज खोजने के लिए गूगल सर्च को काम में लेते है। क्या आप जानते हैं गूगल पर टेक्स्ट के अलावाए इमेज images के जरिए भी डिटेल्स सर्च की जा सकती हैं। हम यहां गूगल लेंस की ही बात कर रहे हैं। गूगल लेंस कैसे आता है काम गूगल लेंस के जरिए किसी इमेज को लेकर डिटेल जानकारियां पाई जा सकती हैं। गूगल लेंस का इस्तेमाल कर एक फोटो पर क्लिक करते हैं तो उस फोटो से जुड़ी सारी जानकारियां स्क्रीन पर नजर आती हैं। 


गूगल की जगह ये बनेगा सर्च इंजन

गूगल दुनिया का ज्यादा सर्चिंग प्लेटफॉर्म है। लेकिन अब गूगल सर्च से भी अच्छी सर्चिंग वाला प्लेटफाॅर्म आ गया है। ये माइक्रोसॉफ्ट के को.फाउंडर बिल गेट्स का बयान है। उनके अनुसार तो अगर इसी रफ्तार से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विस्तार होता रहाए तो आने वाले दिनों में गूगल सर्च internet और अमेजन की छुट्टी हो जाएगी।


रोबोट लेंगे इंसानों की जगह

बिल गेट्स ने कहा कि अगर नया एआई टूल इंसानों के सोचने का पैटर्नए उनकी जरूरतों और फीलिंग को पढ़ सकता हैए तो यह इंसानों के विहेवियर को बदल सकता है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम आएंगेए जिससे इंसानों को किसी वेबसाइट पर विजिट करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में गूगल सर्च internet जैसे और अमेजन जैसी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं होगी।


ब्लू कॉलर जॉब पर खतरा

गेट्स ने चिंता जताई है कि जल्द रोबोट इंसानों की जगह लेंगे। इससे ब्लू कॉलर जॉब पर खतरा पैदा हो सकता हैए क्योंकि रोबोट की वजह से इंडस्ट्रियल कामकाज सस्ता हो जाएगा। इससे एआई की मदद से सटीक और क्वॉलिटी कंटेंट क्रिएट किया जा सकेगा।


ऐसे मिलेगा एआई स्पोर्ट

बिल गेट्स का कहना है कि माइक्रोसोफ्ट एआई  के मामले में लीड कर सकता है। बता दें कि ओपन एआई के चेट जीपीटी में माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है। माइक्रोसोफ्ट ने एमएसवर्डए एक्सलए पावर प्वाइंट और अउटलुक के साथ चैट जीपीटी को सपोर्ट शुरू कर दिया गया है


ऐेसे करे कम्प्यूटर में गूगल लेंस google lens का इस्तेमाल 

  • सबसे पहले क्रोम में किसी फोटो को खोलना पडेगा।
  • अब राइट क्लिक के साथ सर्च इमेज विद गूगला आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब कम्प्यूटर पर राइट साइड में एक मिनी विंडो खुल जाएगी।
  • इस विंडो को एक्सपैंड बटन से बड़ा किया जा सकता है।
  • अब फोटो को लेकर जो भी जानकारियां चेक करना चाहते हैंए कर सकते हैं।


ऐसे करें फोन में गूगल लेंस google lens का प्रयोग

  • फोन में गूगल लेंस को गूगल सर्च के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके लिए सबसे पहले फोन में गूगल सर्च पर आना होगा।
  • अब सर्च बटन के राइट साइड पर माइक्रोफोन के साथ कैमरा नजर आता है।
  • दरअसलए यह कैमरा आइकन ही गूगल लेंस है।
  • इस कैमरा आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही कैमरा आइकन पर क्लिक करते हैं कैमरा चालू हो जाएगा।
  • अब किसी भी फोटो को क्लिक कर उस फोटो से जुड़ी जानकारियां पा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ