10वीं-12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
Non Teaching Vacancy अगर आप गवर्नमेंट जाॅब की तलाश में हैं तो ये समाचार आपके लिए है। नवोदय विद्यालय समिति ;एनवीएसद्ध ने नॉन टीचिंग पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नवोदय विधालय समिति ने जिन पदों पर वैकेंसी निकाली है, उनमें. जूनियर सचिवालय सहायक, महिला स्टाफ नर्स, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, मेस हेल्पर, मल्टी टास्किंग स्टाफ ;एमटीएस आदि शामिल हैं। कुल 1377 पदों के लिए नवोदय भर्ती का विज्ञापन navodaya.gov.in पर आया है। चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रारंभिक पदस्थापना पर भारत में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है।
पद का नाम पदों की संख्या
फीमेल स्टाफ नर्स 121
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरए ग्रुप बी 05
ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी 12
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी 04
लीगल असिस्टेंटए ग्रुप बी 01
स्टेनोग्राफरए ग्रुप सी 23
कंप्यूटर ऑपरेटरए ग्रुप सी 02
केटरिंग सुपरवाइजरए ग्रुप सी 78
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंटए ग्रुप सी 21
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंटए ग्रुप सी 360
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबरए ग्रुप सी 128
लैब अटेंडेंटए ग्रुप सी 161
मेस हेल्परए ग्रुप सी 442
मल्टी टास्किंग स्टाफए ग्रुप सी 19
यह भी पढ़े ... Gujarat Police Recruitment गुजरात पुलिस में निकली 12472 पदों पर भर्ती
ऐसे करे नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए अप्लाई Non Teaching Vacancy
नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती का फॉर्म ऑनलाइन navodaya.gov.in पर भरना है। इसके अलावा किसी और माध्यम से भेजा गया आवेदन मान्य नहीं होगा। इसकी डेट की जानकारी एनवीएस की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ