Mustard Crop बढ़ते तापमान के साथ किसानों की नकदी फसल के नाम से मशहूर सरसों पककर तैयार है। सरसों की कटाई का कार्य जोरों पर है। खेतों में पीला सोना कहलाने वाले गेहूं की फसल की कटाई कुछ दिनों में शुरू होने की संभावना है। कटाई का सीजन शुरू होते ही बाजारों की चहल.पहल कम हो रही है। सर्दी के मौसम के आरभ में बिजाई होने वाली सरसों की फसल मार्च माह के तीसरे सप्ताह में पक कर पूरी तरह तैयार हो चुकी है और ग्रामीण क्षेत्र में इसकी तेजी से कटाई आरंभ हो गई है।
यह भी पढ़े ... भारत की नारियां- रानी दुर्गावती Rani Durgavati
किसान परिवार सहित सरसों की कटाई में जुट गए हैं। दोपहर की गर्मी से बचने के लिए किसान सुबह ही काम पर जुट जाते है। किसानों का कहना है कि पहले सर्दी व बाद में मार्च के दूसरे सप्ताह के बाद लगातार गर्माहट व तेज धूप से फसलें जल्दी पकती नजर आ रही है। जिसके चलते किसान सरसों की फसल काटने में लगा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ