Haryana News लोकसभा आम चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीती में तूफान आ गया है। एक राजनितिक चाल के तहत आज हरियाणा के CM मनोहर लाल ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नाराज होकर अपनी सरकारी गाड़ी भी सरकार को लौटा दी है। एक तरफ भाजपा ने तो दूसरी तरफ जजपा ने अपने-अपने विधायक दलों की बैठक बुलाई है। राजनीतिक गलियारों में फिलहाल संजय भाटिया और नायब सैनी का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे हैं।
लोस चुनाव से पहले हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, बीजेपी समर्थित निर्दलीय विधायक भी मीटिंग में शिरकत करेंगे। वहीं, हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। फिलहाल, मीटिंग में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी भी शिरकत करेंगे। हरियाणा में नवंबर 2024 में भाजपा सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। फिलहाल, यहां पर भाजपा और जजेपी की गठबंधन सरकार है।
2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी।लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी। कांग्रेस को जहां 31 सीटें मिली थी। जनता जननायक पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा ने जजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। पर लोकसभा चुनाव को सीटों के बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से भाजपा में दुष्यंत चौटाला के बीच मतभेद चल रहे हैं। फिलहाल लोकसभा चुनाव में भाजपा और जजेपी में गठबंधन ना होने की चर्चाएं थी पर मंगलवार को दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। भाजपा अकेले 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। हालांकि, जजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मुलाकात करने पहुंचे हैं।
0 टिप्पणियाँ