EPF:- जाने पीएफ खाते से एडवांस पैसे निकालने का तरीका

Advertisement

6/recent/ticker-posts

EPF:- जाने पीएफ खाते से एडवांस पैसे निकालने का तरीका

 


EPF: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा नौकरीपेशा लोगों के PF खाते खोले जाते हैं, वही इन खातों में हर महीने कर्मचारी की सैलरी में से एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा होता है। वहीं ठीक इतना ही अमाउंट कंपनी भी अपने कर्मचारियों के PF खाते में हर महीने जमा करती है। वही इस पैसे पर सालाना ब्याज भी मिलता है। इन सबके बीच अगर आपको कभी पैसों की जरूरत है, तो आप नौकरी के बीच में अपने PF खाते में से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं अगर आप अपने PF खाते से कोविड़ वाला विकल्प चुनकर पैसे निकालते हैं, तो आप 75 प्रतिशत तक रकम निकाल सकते हैं, वही ये पैसा लगभग 3 दिनों के अंदर आपके खाते में आ जाता है।


यह भी पढ़े ... स्वास्थ्य टिप्स:- Cow's milk and ghee are the best गाय का दूध व घी है सबसे बेस्ट


ऐसे निकले PF खाते से पैसे

  • अगर आप भी किसी कारण अपने PF खाते से एडवांस पैसा निकालना चाहते हैं, तो निकाल सकते हैं इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-men.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना है। इसके बाद आपको UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चर कोड भरना है और फिर लॉगिन करके और सर्विसेज वाला ऑप्शन चुन लेना है फिर आपको (फॉर्म 31,19,10 सी और 10 डी) वाले विकल्प पर क्लिक करना है। और अपना बैंक खाता नंबर दर्ज कर इसे वेरीफाई कर देना है।
  • फिर (सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग) पर क्लिक करें और प्रोसीड फॉर ऑनलाइन कलम को चुनें, अब इसया पासबुक में पैसे निकालने का कारण कोविड़ एडवांस चुनें। इसके बाद अपना पूरा नाम वह पता भरें और फिर चेकबुक की स्कैन कॉपी अपलोड कर दे। और फिर आखरी में नियम व शर्त पर क्लिक करके मोबाइल पर आए ओटीपी को भर दे। यह प्रोसेस करने के बाद तीन दिन में पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ