सजग व सतर्क रहकर करें चुनावी ड्यूटी का निर्वहन करें सेक्टर ऑफिसर: जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सजग व सतर्क रहकर करें चुनावी ड्यूटी का निर्वहन करें सेक्टर ऑफिसर: जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह

 

- उपायुक्त आर के सिंह ने सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिरसा, 31 मार्च।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सेक्टर ऑफिसर सजग व सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी निभाएं। किसी भी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होने पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अवगत करवाएं। इसके अलावा सेक्टर आफिसर अपने-अपने बूथों का व्यक्तिगत तौर पर निरीक्षण करें व बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित भी करें। इसके साथ-साथ क्रिटिकल व वलनरेबल बूथों पर विशेष निगरानी की जाए।
उन्होंने कहा की सेक्टर ऑफिसर का मतदान करवाने में अहम योगदान होता है। इसलिए वे कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाए। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धैर्य को बनाकर रखें। प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया बेहद संवेदनशील होती है, इसलिए अपने कार्य का अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण लें, कोई शंका हो तो नि:संकोच अपने उच्च अधिकारी को अवगत करवाएं।
आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत 1950 पर दे सकते हैं नागरिक
लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि कहीं भी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत मिलती है तो नागरिक किसी भी समय इसकी सूचना कंट्रोल रुम नंबर 1950 पर दे सकते हैं। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रुम नंबर सिरसा के नंबर 01666-247811/112 व डबवाली के नंबर 01668-299100/7082014523 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम डबवाली अभय सिंह, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनिवाल, डीआरओ सुरेश सहित सभी सेक्टर ऑफिसर मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 01 से 02

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ