मार्च यानी त्योहारों का महीना

Advertisement

6/recent/ticker-posts

मार्च यानी त्योहारों का महीना



त्योहारों पर स्कूल-कॉलेजों की रहेगी छुट्टियां 

सोमवार से आरंभ हुए साल 2024 के 2 महीने बीत चुके है और मार्च का महीना शुरू हो चुका हैए अभी की बार मार्च महीने में स्कूल.काॅलेजों में छुट्टियां अधिक रहेगी। इस महीनें में त्योहार व 5 रविवार होने के कारण कई दिन स्कूल.कॉलेज बंद रहेंगे। अगर आप भी स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं तो इन छुट्टियों को एन्जॉय कर सकते हैं। बता दें कि मार्च के महीने में 8 मार्च को महाशिवरात्रि 24 मार्च को होलिका दहन 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड़ फ्राइड़े जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार आ रहे हैं। जिसके कारण स्कूल और कॉलेज बंद रहने वाले हैं। 


मार्च के महीने में कई दिन स्कूल बंद रहने वाले हैए हालांकि स्कूल प्रतिबंधित छुट्टियों पर छुट्टियों की घोषणा करने के लिए अपने विवेक का उपयोग कर सकते है। मार्च में सार्वजनिक छुट्टियों के अलावा 5 रविवार भी हैं। स्कूल में छुट्टियों के संबंध में अगर किसी भी तरह का कोई भ्रम है तो छात्र या परिजन स्कूल प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।


महाशिवरात्रि पर्व

दरअसल महाशिवरात्रि का त्योहार 3 मुख्य कहानियों के लिए जाना जाता हैए पहला पार्वती से शिव का विवाहए तांडव नृत्य और शिव द्वारा जहर पीकर पूरी दुनिया को बचाने का कार्य। इस दिन देशभर में हजारों लोग व्रत रखते है और शिव भगवान की पूजा करते हैं। यहीं वजह हैं कि इस दिन स्कूल बंद रहते हैं।


होली और गुड़ फ्राइडे 

होली का त्योहार पूरे भारत में धूम.धाम से मनाया जाता है और लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाते है। यहीं वजह है कि इस दिन यहां स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाते हैं। बता दें कि होली से एक दिन पहले होलिक दहन किया जाता है और अगले दिन रंगों से होली खेली जाती हैंए वहीं भारत में गुड फ्राइडे के दिन भी स्कूलों को बंद किया जाता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ