Sirsa Haryana बीपीएल परिवारों के लिए खुशखबरी इंटरनेट बंदी की वजह से राशन से वंचित परिवारों को मिलेगा राशन डिपू होल्डरों से फरवरी माह का राशन 8 मार्च तक ले सकेंगे।
किसान संगठनों के दिल्ली कूच की वजह से प्रदेश के 11 जिलों में इंटरनेट पर रोक लगा दी गई थी, जिसकी वजह से अनेक गरीब परिवार सस्ती दर का राशन हासिल करने से वंचित रह गए थे। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से डिपू होल्डरों को इंटरनेट का वैकल्पिक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे। खाद्य एवं पूर्ति विभाग हरियाणा की उप निदेशक मेघना कंवर की ओर से आज प्रदेश के सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को आदेश पत्र जारी कर फरवरी माह के राशन से वंचित गरीब परिवारों को 8 मार्च तक राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वर्णनीय है कि इंटरनेट बंद होने से सिरसा जिला के पीले-गुलाबी राशनकार्ड धारकों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। फरवरी माह में अनेक गरीब परिवार सस्ती दर का राशन लेने से वंचित रह गए थे। सरकार के आदेश से इन गरीब परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
0 टिप्पणियाँ