कराची| पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला आज कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पूरे सीजन गजब की फॉर्म में रही हैं। मुल्तान 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर रही थी। वहीं पेशावर जाल्मी 10 में से 6 मैच जीतने के साथ 13 स्कोर के साथ दूसरे पायदान पर थी। अब दोनों में से जो भी टीम यह मुकाबला अपने नाम करेगी वह सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी।
कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। पिच पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर शुरुआत में मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स भी गेम में आ जाते हैं। अब तक कराची के इस स्टेडियम में कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 पहली बल्लेबाजी तो 6 दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान में 181 तो दूसरी पारी का 148 है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने को देख सकती है।
यह भी पढ़े ... आध्यात्मिक 2 कहानिया चंचल मन और श्रद्धा-भावना Fickle Mind
दोनों टीमों के खिलाड़ी
पेशावर जाल्मी- बाबर आजम (कप्तान), टॉम कोहलर, रोवमन पॉवेल, सलमान इरशाद, वकार सलमखील, आमिर जमाल, लुक वुड, नवीन उल हक, मेहरान ममताज, साइम आयुब, मोहम्मद हारिस, हसीबुल्लाह खान, ऐमल खान, आसिफ अली, पॉल वाल्टर, अरशद इकबाल, डेन मूसले, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद जीशान, शमार जोसेफ आरिफ याकूब और उमेर आफरीदी।
मुल्तान सुल्तान्स- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), तैयह ताहिर, डेविड विली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद शहजाद, डेविड मलान, रिचर्ड नगार्वा, यासिर खान, उस्मान खान, जॉनसन चार्ल्स, इफ्तिखार अहमद, क्रिस जॉर्डन, खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, फैसल अकरम, अली माजिद और आफताब इब्राहिम।
0 टिप्पणियाँ