Rajasthan news : डिग्गी निर्माण करते समय मिट्टी ढहने से पिता व दो पुत्र मिट्टी के ढेर में दब गए। इससे दोनों पुत्रों की मौत हो गई व पिता घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गांव 9 एमजीएम अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) में कैटल शैड के तहत डिग्गी का निर्माण किया जा रहा था।
अचानक मिट्टी ढहने दो भाई तेजाराम (36) व जगदीश (30) की मौत हो गई। उनके पिता बंशीधर गंभीर घायल हो गए। सरपंच की सूचना पर घड़साना पुलिस थानाधिकारी कलावती चौधरी, नायब तहसीलदार सुन्दरपाल व एएसआई राम सिंह सहित पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पिता व दोनों पुत्रों को घडसाना के राजकीय चिकित्सालय में ले गए। वहां दोनों भाइयों तेजाराम व जगदीश को मृत घोषित कर दिया।
घायल बंशीधर ने बताया कि डिग्गी निर्माण के दौरान 14 फीट की गहराई में बेटे तेजाराम पर मिट्टी गिर गई उसे निकालने के लिए वह और उसका बेटा जगदीश नीचे गए। हम पर भी मिट्टी आ गई, इसके चलते उसके दोनों बेटों की मौत हो गई, परन्तु उसे लोगों ने समय रहते निकाल लिया।
ReadThis...
0 टिप्पणियाँ