सब्सिडी का लाभ देने के बदले रिश्वत मांगने वाले जिला के मत्स्य अधिकारी वेदपाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने शुक्रवार को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसने 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जिला के गांव मसीत के रणबीर सिंह ने मछली पालन हेतु मत्स्य विभाग द्वारा संचालित एक योजना के तहत गांव में 25 मत्स्य बायो फ्लो टैंक लगाए थे। इसके लिए उसने अपनी पत्नी के नाम से बैंक से 25 लाख का लोन मंजूर कराया था। इस लोन पर योजना के तहत उसे 60 प्रतिशत यानि 15 लाख रुपए की सब्सिडी मिलनी थी। उसने सब्सिडी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी वेदवाल से संपर्क किया तो उसने इस काम के बदले 1.50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। रणबीर सिंह ने इसकी शिकायत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम को दी। शुक्रवार को मत्स्य अधिकारी वेदपाल ने उसे रिश्वत लेने के लिए गांव गोकलगढ़ के पास बुलाया। एसीबी टीम के निरीक्षक जयपाल की टीम पहले से ही तैयार थी। जैसे ही रणबीर ने मत्स्य अधिकारी को 40 हजार रुपये थमाए तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। निरीक्षक जयपाल ने कहा कि मत्स्य पालन स्कीम के तहत रणबीर सिंह को 15 लाख रुपये की सब्सिडी मिलनी थी। जिसके लिए अधिकारी वेदपाल ने 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शुक्रवार को उसे 40 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ