लोससभा चुनाव से पहले घरेलू गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता domestic gas cylinder

Advertisement

6/recent/ticker-posts

लोससभा चुनाव से पहले घरेलू गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता domestic gas cylinder



लोकसभा के चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर domestic gas cylinder के भाव में राहत देने का फैसला किया है। अब लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता मिलेगा। पीएम मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर संदेश देकर नागरिकों को अवगत करवाया। इससे पहले भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर ले रही गरीब महिलाओं को प्रति सिलेंडर 300 रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया था।


यह भी पढ़े ... 10. ज्ञानवर्धक लघु कथाएँ - संतोष Enlightening Short Story – Santosh


मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक कार्डधारक सालभर में ज्यादा ज्यादा 15 एलपीजी सिलेंडर ही खरीद सकता है। इसमें से 12 सिलेंडर तो सब्सिडी वाले हो सकते हैं। 12 से ऊपर जो भी सिलेंडर domestic gas cylinder खरीदेंगे, वह बिना सब्सिडी वाला होगा। हालांकिए कुल संख्‍या 15 से ऊपर नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा हर महीने भी सिर्फ 2 रसोई गैस सिलेंडर खरीदने की अनुमति होगी। इससे पहले तक सिलेंडर खरीदने का कोटा तय नहीं था। हालांकिए पेट्रोलियम कंपनियां साल में सिर्फ 12 रसोई गैस सिलेंडर खरीदने की इजाजत देती थीं। अब इस पर बाकायदा लिमिट लगा दी गई है और सालभर में कुल सिलेंडर की संख्‍या को 15 तय कर दिया गया है। 



नियमानुसार अगर किसी व्‍यक्ति को वर्षभर में तय लिमिट 15 सिलेंडर domestic gas cylinder से अधिक की जरूरत हो तो उसे क्‍या करना चाहिए। इस पर पेट्रोलियम कंपनियों का कहना है कि कोई व्‍यक्ति बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 15 की तय लिमिट से भी ज्‍यादा खरीद सकता हैए लेकिन इसके लिए उसे सही कारण बताना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ