UPSC सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 1206 पदों पर आवेदन शुरू

Advertisement

6/recent/ticker-posts

UPSC सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 1206 पदों पर आवेदन शुरू

 


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स)- 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। इस बार IAS (सिविल सर्विस) के 1056 और IFS के 150 यानी कुल 1206 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। IAS, IPS, IRS, IFS समेत विभिन्न सिविल सेवाओं में जाना चाह रहे युवा 5 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन कैसे करें?


ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।  UPSC सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्जाम 26 मई 2024 को होगा। 6 मार्च से 12 मार्च के बीच आवेदन करते समय हुई गलती को सुधारने का मौका मिलेगा। इस बार भी एग्जाम सेंटर के लिए फर्स्ट अप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू की गई है। मतलब, आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सिटी पाने के लिए उतने ही ज्यादा चांस होंगे।


पदों के लिए योग्यता क्या होगी?


IAS (सिविल सर्विस) के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। बैचलर डिग्री की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।


वहीं, भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री होना चाहिए। या एग्रीकल्चर/फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री हों। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हों।


एज लिमिट क्या हो चाहिए?


आवेदन के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1992 से पहले और 1 अगस्त 2023 के बाद न हुआ हो। वहीं, अधिकतम उम्र सीमा में OBC कैंडिडेट को 3 साल, SC/ST को 5 साल की छूट दी जाएगी।


रजिस्ट्रेशन फीस


जनरल/ OBC/EWS कैंडिडेट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए है। वहीं, SC/ST और शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है। UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 80 शहरों में होगी।



चयन कैसे होगा


UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले कैंडिडेट को मेन्स एग्जाम देना होगा। मेन्स एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू यानी पर्सनालिटी टेस्ट होगा। फिर फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम के आधार पर बनेगी। मेन्स एग्जाम 1750 नंबर और इंटरव्यू 275 नंबर का होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ