Hindi news जानिए देश राज्यों से 15 बड़ी खबरें

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Hindi news जानिए देश राज्यों से 15 बड़ी खबरें

 

                      



हिंदी न्यूज 

1 मोदी ने गुजरात में सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया, ओखा-बेट द्वारका को जोड़ता है 2.32KM लंबा केबल ब्रिज, 978 करोड़ में बनाया


2 देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का हुआ उद्घाटन, 5 AIIMS की भी सौगात देंगे पीएम मोदी; द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा, पीएम मोदी ने द्वारका देखने के लिए समुद्र में लगाई डुबकी, भगवान कृष्ण को किया नमन;


3  PM मोदी बोले- 3 महीने मन की बात नहीं होगी, लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक मर्यादा का पालन करेंगे, देश की उपलब्धियां नहीं रुकेंगी


4 प्रधानमंत्री ने कहा कि 'यह 110वां एपिसोड है और ऐसा हो सकता है कि देश में मार्च में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाए।' पिछले आम चुनाव के समय भी ऐसे ही मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण कुछ महीनों के लिए बंद हो गया था।


5 पीएम मोदी ने कहा कि 'जब हम अगली बार मिलेंगे तो वो 111वां एपिसोड होगा और यह एक शुभ नंबर है और अगली बार इस नंबर से शुरू करने से अच्छा और क्या होगा।


6 'समाज और देश के लिए नुकसानदायक है नशे की लत', PM मोदी ने नशीली दवाओं के खतरे पर जताई चिंता


7 पीएम मोदी ने आगे कहा, आज देश में कोई भी क्षेत्र नहीं है, जिनमें देश की नारी-शक्ति पीछे रह गई हो। एक और क्षेत्र, जहां महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो है प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता


8 मिशन 24 पर अमित शाह; यूपी के बाद अब एमपी की बारी, कसेंगे संगठन के ढीले पेच


9 हरियाणा के 7 जिलों में फिर से बहाल हुई इंटरनेट सर्विस, किसान आंदोलन के कारण था बंद


10 कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में आग, 6 की मौत, 10 झुलसे; 24 लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे; कई वर्कर्स के फंसे होने की आशंका


11 उत्तराखंड में भी लागू होगा UP सीएम ‘योगी’ वाला कानून, दंगा करने वालो को चुकानी पड़ेगी कीमत 


12 सांसद रितेश पांडे ने BSP छोड़ थामा बीजेपी का दामन, कुछ दिन पहले पीएम मोदी संग किया था लंच


13 आचार्य विद्यासागर महाराज की विनयांजलि सभा आज, डोंगरगढ़ सहित देशभर में एक साथ होंगे कार्यक्रम; शाम को आचार्य भक्ति भी की जाएगी


14 स्टेशन पर चाय पीने के लिए उतरा ड्राइवर,बिना ड्राइवर 78 किमी. दौड़ी मालगाड़ी, स्टार्ट कर हैंडब्रेक लगाना भूला; जम्मू से पंजाब पहुंची ट्रेन, लकड़ी के स्टॉपर लगाकर रोका गया


15 इंग्लैंड का स्कोर,आड विकेट के नुकसान पर 139 रन से ज्यादा हो चुका है. इंग्लैंड की कुल लीड 179 रनों से ज्यादा की हो चुकी है.बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम ने 307 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने भारत की ओर से 90 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की लीड मिली, इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई 139/8


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ