CDLU सिरसा के विद्यार्थियों ने जीते 12 पदक

Advertisement

6/recent/ticker-posts

CDLU सिरसा के विद्यार्थियों ने जीते 12 पदक

महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित 37 वें इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में CDLU चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थियों ने संगीत, थियेटर, नृत्य, साहित्यिक एवं ललित कला आदि प्रतियोगिताओं में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 12 पदक प्राप्त किये। 



सिरसा न्यूज़: पदक विजेताओं का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक तथा कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल द्वारा ग्रम जोशी से स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कुलपति ने विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया व हर सुविधा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।


इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की युवा कल्याण निदेशक डॉ. मंजू नेहरा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने दूसरी बार जोनल स्तर पर इस तरह का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना परचम फहराया है। 

फोल्क डांस में विश्वविद्यालय की टीम रनर अप रही 

विश्वविद्यालय की टीम ने क्लासिकल म्यूजिक वोकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, फोक डांस व मोनो एक्ट प्ले में द्वितीय स्थान, इंडियन ग्रुप सांग में तृतीय स्थान, वेस्टर्न वोकल सोलो, डिबेट, क्लासिकल म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल नॉन-परकशन में चौथा स्थान, वेस्टर्न ग्रुप सांग, फोक ऑर्केस्ट्रा, स्किट, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, लाइट म्यूजिक वोकल सोलो में पांचवा स्थान हासिल किया। फोल्क डांस में विश्वविद्यालय की टीम रनर अप रही व ओवरऑल रनर अप में तीसरे स्थान पर रही ।


उन्होंने बताया कि पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 28 मार्च से 01 अप्रैल 2024 लुधियाना में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में 09 से 13 फरवरी तक आयोजित इस दल की अगुवाई डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डॉ. मंजू नेहरा के दिशा निर्देशन में  सहायक युवा कल्याण निदेशक राजेश छिकारा ने की।



विभाग के युवा वालंटियर्स डॉ. शमशेर, डॉ. विकास नैन, डॉ. अमनज्योति, डॉ. किरण, डॉ. दीपक, डॉ. चनप्रीत ने इन टीमों की तैयारियो से लेकर फाइनल प्रस्तुतियों तक बेहतरीन टीम वर्क के साथ पग-पग पर होंसला बढ़ाया। 

युवा महोत्सव के लिए शुभकामनाये दी

विभाग के सांस्कृतिक समन्वयक डॉ राकेश कुमार की अगुवाई में टीम चयन की प्रक्रिया बखूबी पूरी की गई व डॉ. राकेश ने दिन-रात एक करके टीमों को तैयार किया। डॉ. मंजू नेहरा ने सम्पूर्ण युवा कल्याण विभाग, प्रतिभागियों व टीम तैयार करने वाले डायरेक्टर मुख्यतः तुलसी अनुपम, ब्रहमजीत सिंह, सुमित व धर्मेन्दर का धन्यवाद किया व भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए शुभकामनाये दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ