बठिंडा पंजाब में मेडिकल अफसर व‌ सफाई कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

बठिंडा पंजाब में मेडिकल अफसर व‌ सफाई कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।




पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के दौरान सिविल अस्पताल बठिंडा में तैनात डॉक्टर नरिन्दरपाल सिंह मेडिकल अफसर और राम सिंह उर्फ टीनू नाम के सफाई सेवक को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।



 इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजिमों को गांव गुरूसर सहिणे वाला, जिला बठिंडा के निवासी निर्मल सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। डॉक्टर एनपी सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।



 डॉक्टर ने 326 का केस बनाने के संबंध में निर्मल सिंह निवासी गुरुसर सैणेवाला से 10 हजार रुपये रिश्वत लेनी थी। इसमें से पांच हजार रुपये डॉक्टर ने रविवार रात ले लिए थे और सोमवार को बाकी रिश्वत की रकम लेते विजिलेंस के हत्थे चढ़ गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ