बेरोजगार युवा व किसान, ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए 19 फरवरी तक करें आवेदन
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा जिले में 20 बेरोजगार युवाओं व किसानों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी।
उप निदेशक कृषि डा. सुखदेव सिह ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रकिया किसानों को पूर्णतः निशुल्क प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रशिक्षण के साथ रहने व खाने का खर्च भी विभाग ही वहन करेगा।
बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु तक के किसान व बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 19 फरवरी 2024 तक किया जा सकता है। आवेदक कम से कम 10वीं परीक्षा पास व वैद्य पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सेन्टर का सदस्य होना अनिवार्य है।
उन्होने बताया कि आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार माना जाएगा व आवेदन करते समय पासपोर्ट होना चाहिए व उप निदेशक कृषि द्वारा जारी संबधिंत किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सेन्टर द्वारा किए गए कार्य का प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
अंतिम तिथि तक पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच उप निदेशक कृषि व सहायक कृषि अभियन्ता द्वारा की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि व एफपीओ के अनुभव के आधार पर व निर्धारित 100 अंको के आधार पर दस्तावेज जांचने के बाद ही वरीयता सूची तैयार की जाएगी। चयनित युवाओं को करनाल में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ