Sirsa news सीएम कप में भाग लेने के लिए 26 फरवरी तक करवाएं रजिस्ट्रेशन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Sirsa news सीएम कप में भाग लेने के लिए 26 फरवरी तक करवाएं रजिस्ट्रेशन

 


सिरसा न्यूज़,  मुख्यमंत्री कप-2024 के लिए 14 से 23 आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इन खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ी विभागीय पोर्टल हरियाणास्पोर्टसडॉटजीओवीडॉटइन पर 26 फरवरी शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कहीं इंटरनेट संबंधी समस्या है तो टीम कैप्टन सभी खिलाड़ियों के दस्तावेजों के साथ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल अधिकारी कार्यालय से निर्धारित प्रफार्मा भरकर भी आवेदन कर सकते हैं।


जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री कप (सीएम कप) का आयोजन 28 फरवरी से 09 मार्च तक खंड, जिला व राज्य स्तर पर किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन 06 खेलों कबड्डी, वालीबाल, हैंडबाल, खो-खो, फुटबॉल तथा बास्केटबाल (लड़के व लड़किया) में करवाया जा रहा है।



उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर 28 फरवरी से 4 मार्च तक व जिला स्तर पर 5 अप्रैल को, जोन स्तर पर 7 मार्च को व राज्य स्तर पर 9 मार्च को करवाया जाना है। प्रतियोगिता में 14 से 23 वर्ष तक के लड़के व लड़कियां भाग लेंगे जिनकी कट ऑफ डेट 01 जनवरी 2001 रहेगी।
उन्होंने बताया कि खंड व जिला स्तर की सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। 28 फरवरी को खंड डबवाली व बड़ागुढा, 29 फरवरी को खंड ओढां व रानियां, 1 मार्च को खंड नाथूसरी चौपटा व ऐलनाबाद तथा 2 मार्च को खंड सिरसा के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।



उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सीएम कप प्रतियोगिता का आयोजन 5 मार्च को शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में किया जाएगा।उन्होंने बताया कि खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन एचटीटीपीएस://हरियाणास्पोर्टसडॉटजीओवीडॉटइन/ईएम-कप-2024/ (https://haryanasports.gov.in/em-cup-2024/) पर करवाना सुनिश्वित करें। 




साथ ही टीम कैप्टन अपने हस्ताक्षर करके मोबाइन नंबर सहित सूची व खिलाड़ियों के दस्तावेज सूची के साथ सलग्न करके जिला खेल कार्यालय 24 फरवरी तक जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइ रजिस्ट्रेशन की गई टीम ही खंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकती है। इसके अलावा अगर कहीं इंटरनेट संबंधी समस्या है तो टीम कैप्टन सभी खिलाड़ियों के दस्तावेजों के साथ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल अधिकारी कार्यालय से निर्धारित प्रफार्मा भरकर भी आवेदन कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ