Rajasthan News प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 251.38 करोड़ रुपए की लागत से 394.65 किमी. की 35 सड़कें बनाने की स्वीकृति
राजस्थान को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के
तहत 35 सड़कें बनाई जाएगी. इनकी स्वीकृति मिल चुकी है। भारत सरकार के ग्रामीण
विकास मंत्रालय ने इस संबंध में सहमती जारी की है।
राजस्थान को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़कों की सहमती मिली है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस संबंध में स्वीकृति जारी की है। पीएमजीएसवाई-थर्ड के तहत प्रदेश में 251.38 करोड़ रुपए की लागत से 394.65 किमी. की 35 सड़कें बनाने की स्वीकृति मिली है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से यह स्वीकृति नहीं मिल रही थी लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके तहत डीडवाना, कुचामन, झुंझुनू और नागौर जिले में 35 सड़कें बनाई जाएंगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सडकें बनने से गांव से शहर का संपर्क आसान एवं त्वरित होगा।
इससे ग्रामीण उत्पादों की शहरों तक पहुंच सुनिश्चित होगी जिससे ग्रामीण
अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ