नवीन भांभू कागदाना को चेयरमैन व रामकुमार बैरड़ कुम्हारिया को सर्वसम्मति से चुना एमपैक्स कागदाना का वाईस चैयरमैन, कप्तान मीनू बैनीवाल व उनकी टीम का जताया आभार

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नवीन भांभू कागदाना को चेयरमैन व रामकुमार बैरड़ कुम्हारिया को सर्वसम्मति से चुना एमपैक्स कागदाना का वाईस चैयरमैन, कप्तान मीनू बैनीवाल व उनकी टीम का जताया आभार




चौपटा। दी कागदाना बहुउद्देशीय प्राथमिक एग्रीकल्चर समिति कागदाना के प्रबंधक कमेटी (एमपैक्स) के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कप्तान टीम मीनू बैनीवाल सदस्य नवीन भांभू कागदाना को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया तथा रामकुमार बैरड़ कुम्हारिया को वाइस चेयरमैन चुना गया। 


सदस्यों की बैठक सहकारी समितियां निरीक्षक नरेश कुमार और रामफल की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक में 6 नवनिर्वाचित डायरेक्टर ने भाग लिया।



यह जानकारी देते हुए प्रबंधक सतवीर श्योराण और शाखा प्रबंधक दलीप सिंह ने बताया कि एमपैक्स कागदाना के चैयरमेन व वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए दूसरी बार बैठक आयोजित की गई । पहली बार 29 दिसंबर को बैठक बुलाई गई जिसमें कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं हुआ। फिर बैठक का समय 5 जनवरी निर्धारित किया गया। जिसमें नवीन कुमार भांभू कागदाना, रामकुमार बैरड़ कुम्हारिया, जयसिंह, रितु, पृथ्वी सिंह, और सुमित्रा देवी उपस्थिति रही । सहकारी समितियां निरीक्षक नरेश कुमार और रामफल की देखरेख में आयोजित बैठक में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन सर्व समिति से चुने गए। जिनमें सर्वसम्मति से नवीन कुमार भांभू कागदाना को चेयरमैन  और रामकुमार बैरड़ कुम्हारिया को वाइस चेयरमैन चुना गया। 




बैठक में कुल 10 सदस्यों में से 6 सदस्यों ने भाग लिया जबकि चार सदस्य अनुपस्थित रहे। चुनाव संपन्न होने के बाद टीम मीनू बेनीवाल सदस्य राहुल बाबल, साहब राम, सुरेश भांभू सहित कई गणमान्य लोगो ने नवीन भांभू को बधाई दी। नव नियुक्त अध्यक्ष नवीन कुमार  ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह बखूबी निभाएंगे इसके साथ ही समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल और उनकी टीम द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया। मौके पर  राजकुमार सिहाग,  कृष्ण चंद्र फुल भाटी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।




फोटो। एमपैक्स कागदाना के प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित चैयरमैन नवीन भांभू और वाइस चेयरमैन रामकुमार बैरड़ कुम्हारिया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ