जो पति-पत्‍नी करते हैं ये काम, उनके बच्‍चे जिंदगीभर रहते हैं दुखी और उदास

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जो पति-पत्‍नी करते हैं ये काम, उनके बच्‍चे जिंदगीभर रहते हैं दुखी और उदास

 



जो पति-पत्‍नी करते हैं ये काम, उनके बच्‍चे जिंदगीभर रहते हैं दुखी और उदास

 



बच्‍चे की अच्‍छी परवरिश के लिए मां-बाप के बीच एक-दूसरे के लिए प्‍यार होना भी बहुत जरूरी है। इससे बच्‍चा खुशहाल और स्‍वस्‍थ रहता है।



doctor chhaya shah says strong marriage is also an important for parenting




हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्‍चा अपनी जिंदगी में खुश रहे और सफल बने। उसे अपनों से कोई शिकायत न हो और किसी बात को लेकर उसके मन में कोई कुंठा का भाव न रहे। इन सभी चीजों को पाने के लिए मां-बाप अपने बच्‍चे को हर तरह से अच्‍छी परवरिश देने की कोशिश करते हैं लेकिन यहां वो एक गलती कर देते हैं।

 



अगर आप अपने बच्‍चे को ऊपर बताई गई सारी चीजें और खुशियां देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने बच्‍चे की परवरिश पर तो ध्‍यान देना ही चाहिए लेकिन साथ ही आपके और आपके पार्टनर के बीच भी अच्‍छे रिश्‍ते होने चाहिए। पीडियाट्रिशियन डॉक्‍टर छाया शाह ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट के जरिए बताया है कि पैरेंट्स को अपने बच्‍चे को खुश और आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए पहले अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते काे मजबूत बनाना चाहिए। अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को बेहतर करने के लिए उन्‍होंने कुछ तरीके भी बताए हैं जिन्‍हें आप आगे इस आर्टिकल में जान सकते हैं।

 



परेशानी को सुलझाएं

कुछ कपप्‍स होते हैं जो कोई प्रॉब्‍लम आने या गलती करने पर एक-दूसरे को दोष देने लगते हैं। आपके इस तरह के व्‍यवहार का बच्‍चे पर गलत असर पड़ता है। आपको किसी भी प्रॉब्‍लम के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराने के बजाया उस मुश्किल का हल ढूंढने पर फोकस करना चाहिए। आप भी अपने बच्‍चे के लिए ऐसा ही करें।

 

 

आपके लिए रिश्‍ते में सही होने से ज्‍यादा जरूरी है कि आपका रिश्‍ता बना रहे और आप दोनों के बीच कोई परेशानी न आए। अगर आप भी अपने पति या पत्‍नी को गलत ठहराने में लगे रहते हैं तो आप अपनी इस आदत को बदल दें क्‍योंकि इसका बुरा असर आपके बच्‍चे पर पड़ सकता है।

 

 

बातचीत से हर मुश्किल को दूर किया जा सकता है और इससे हर प्रॉब्‍लम हल हो सकती है। यदि आप और आपके पार्टनर किसी बात को लेकर एक-दूसरे से उलझ जाते हैं और फिर बात करना बंद कर देते हैं, तो अपनी इस आदत को सुधार लें। कोई भी परेशानी होने पर एक-दूसरे से बात करें और परेशानी को सुलझाने की कोशिश करें।

 

 

आप अपने बच्‍चे के सामने अपने पार्टनर की तारीफ और प्रशंसा करें। इससे आपके बच्‍चे पर रिश्‍तों को लेकर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है और उसे समझ आता है कि उसके पैरेंट्स के बीच कितना प्‍यार है। इससे बच्‍चे का रिश्‍तों पर विश्‍वास बढ़ता है।

 

 

 

आप खासतौर पर अपने बच्‍चे के सामने अपने पार्टनर की गलतियों और कमियों को न निकालें। उनकी अच्‍छी बातों को देखें और उनकी क्‍वालिटीज की तारीफ करें। इससे न सिर्फ आपके बच्‍चे पर अच्‍छा असर पड़ेगा बल्कि आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता भी मजबूत होगा। इसलिए आप उनकी गलतियां और कमियां निकालने के बजाय उनकी खूबियों पर ध्‍यान दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ