नाथूसरी चोपटा में पानी निकासी की मांग को लेकर निश्चित कालीन धरना शुरू
निवासी बोले : सिरसा भादरा रोड के निर्माण से पहले शिविर लाइन डालकर पानी की निकासी का हो समाधान
जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा धरना रहेगा जारी nathusari chopta
चोपटा। नाथूसरी चोपटा में पानी निकासी की मांग को लेकर चोपटा के निवासियों ने अनिश्चितकालीन कालीन धरना शुरू कर दिया है। चोपटा के चौधरी देवीलाल चौक पर धरनारत लोगों का कहना है कि चोपटा की मुख्य समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में पानी निकासी की समस्या को लेकर धरना शुरू किया गया है और जब तक पानी की निकासी की समस्या हल नहीं होगी धरना जारी रहेगा।
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संत पूर्ण दास, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य सतवीर सहारण, वार्ड पंच प्रेम मेहता, जेपी कस्वां, लक्ष्मण स्वामी, लालचंद सोनी, पवन कुमार भड़िया, अमर सिंह सोनी सहित कई लोगों ने बताया कि चोपटा में पानी निकासी की समस्या, शौचालय की समस्या सहित कई समस्याएं वर्षों से हल नहीं हो पा रही है। वर्तमान में सिरसा भादरा रोड का निर्माण किया जा रहा है लेकिन पानी निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है। इनका कहना है कि रोड के निर्माण से पहले चोपटा में शिविर लाइन डालकर पानी निकासी का प्रबंध किया जाए। जिससे नए रोड का लोगों को फायदा होगा। अगर पानी निकासी की समस्या का कोई हल नहीं किया गया तो बारिश का मौसम आते ही रोड पर पानी खड़ा हो जाएगा। और रोड फिर से टूट जाएगा। इनका कहना है कि पानी निकासी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री, सांसद सुनीता दुग्गल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह और सभी अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है इनका कहना है कि अब सड़क निर्माण से पहले पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो उनका धरना जारी रहेगा। जब तक चोपटा की मुख्य समस्या पानी निकासी की हल नहीं होगी तब तक वह अपना आंदोलन जारी रहे रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ