चौपटा । दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथुसरी चौपटा में सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाल मेले का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी|
साथ ही साथ बच्चों ने झूलों तथा खाने-पीने की स्टाल का आन्नद लिया| कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों भरत सिंह कासनिया, विजेन्द्र गोदारा, प्राचार्या अमृत कौर, उप प्राचार्या शिखा गोदारा व स्कूल के पूर्व छात्र डॉ नंद किशोर सोनी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया|
कार्यक्रम का आगाज बच्चों ने स्वागत गीत गाकर किया गया तत्पश्चात पहली कक्षा के बच्चों ने नन्ना मुन्ना राही हूं गीत पर नृत्य कर सभी श्रोतागण को झूमने पर विवश कर दिया| इसके साथ-साथ बच्चों ने राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी गीतों पर नृत्य कर सभी को उस संस्कृति से परिचित कराया| आए हुए अभिभावकगण के लिए भी कई खेलों का आयोजन भी किया गया ।
जिसमें सभी बच्चों और अभिभावकगण ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया| कार्यक्रम में एक कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों की अनेक कलाकृतियों को आए हुए अभिभावकगण के समक्ष प्रस्तुत किया| कार्यक्रम के अंत में स्कूल चेयरमैन भरत सिंह कासनिया ने आए हुए सभी अभिभावकगण व बच्चों का धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ