33 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हुए सहायक नत्थू राम

Advertisement

6/recent/ticker-posts

33 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हुए सहायक नत्थू राम

 


खंड शिक्षा कार्यलय नाथूसरी चौपटा में कार्यरत सहायक नत्थू राम शिक्षा विभाग में 33 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हुए । उनकी सेवानिवृत्ति पर सोमवार को खंड शिक्षा कार्यालय नाथूसरी चौपटा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।



खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा सहित साथी कर्मचारियों ने सहायक नत्थू राम को सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी व उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । सेवानिवृत्त हुए सहायक नत्थू राम ने 25 जुलाई 1990 को जमाल स्कूल में बतौर लिपिक ज्वाइन किया । वर्ष 1993 से 2012 तक नाथूसरी चौपटा राजकीय स्कूल में अपनी सेवाएं दी व वर्ष 2012 से 2023 तक खंड शिक्षा कार्यालय नाथूसरी चौपटा में सहायक के पद पर रहे । 




विदाई समारोह के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने कहा कि सहायक नत्थू राम का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा । उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा से किया । इस मौके पर संदीप नुइया, राजेंद्र सिंह, अखिलेश, शंकर शर्मा, हनुमान, सुभाष, जयवीर, गौतम महता, निर्मल देवी, रचिता, सीता सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ