जरुरतमंद 101 लोगों को कंबल वितरित कर मनाया बेटे का जन्मदिन
जन्मदिन को गरीब लोगों को समर्पित करे लोग : सूरजभान बुमरा
नाथूसरी चौपटा । समाजसेवी विक्रम इंदौरा ने अपने बेटे कर्तव्य इंदौरा के जन्मदिन को गरीब बेसहारा लोगों को कंबल बाँट कर और उन्हें मिठाई खिलाकर मनाया| इस अवसर पर पहुंचे नाथूसरी चौपटा पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बुमरा ने कहा की आज जहाँ लोग एक तरफ़ा फिजूलखर्ची करते हुए खाने पीने के नाम पर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं वहीं हमें इन हजारों रुपए के आडंबर से बचने के लिए जन्मदिन, शादी की वर्षगाँठ जैसे कार्यक्रमों को गरीब बेसहारा लोगों को समर्पित कर इनके बिच खुशियां साँझा करनी चाहिए| आयुष कड़वासरा ने कहा की कड़कड़ाती ठंड से झुग्गी झोपड़ियां के लोगों को बचाया जाए। इसके लिए हम नाथूसरी चौपटा में रहने वाले गरीब बेसहारा लोगों को 101 कंबल वितरित किए हैं। और विक्रम इंदौरा ने जो बेटे के जन्मदिन पर जो कदम उठाया है वो वाक्य में ही काबिल ए तारीफ है| कुलवंत सिंह ने कहा की सामाजिक और राजनितिक व्यक्तियों एवं देश के नागरिकों को भी इस तरह की पहल करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए| रमेश भीम और विक्रम इंदौरा ने कहा की किसी भी देश की तरक्की का मार्ग अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से होता है, अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में आप स्कूल में जाकर पढ़ाई से सबंधित कॉपीयां या पेंसिल भी वितरण कर सकते हैं| गरीब लोगों के बिच खुशियां साँझा करने का एक अलग मजा है, लोग आपको तरह तरह की दुआएं देंगे| इस अवसर पर प्रवीण खटक, संदीप वर्मा, मुकेश चालिया, कुलदीप चालिया, रत्न सिंह किराड़, सुभाष, बजरंग, वीरसिंह खटक, रमेश भीम, नरेश श्योराण, सुभाष हुड्डा,राजरत्न पारीक, विनोद चौधरी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें|
0 टिप्पणियाँ